ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 48 घंटे में छह बार दहली धरती - UTTARKASHI UTTARKASHI

उत्तरकाशी जिले में बीते 48 घंटों के अंदर भूकंप के छह झटके महसूस किए गए. जिससे लोग काफी डरे हुए है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 8:23 PM IST

उत्तरकाशी: शनिवार को उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में सुबह और दोपहर बाद भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. 48 घंटे के भीतर भूकंप के छह झटकों से स्थानीय लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है. वहीं इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर ट्रोल फ्री नंबर जारी किए हैं.

उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि भूकंप के झटकों की पुनरावृत्ति होने से आम लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं और न ही अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान दें, लेकिन सभी लोगों को सावधान रहकर भूकंप से सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक एहतियातों का पालन करने के साथ ही किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखनी चाहिए.

बीते शुक्रवार को जनपद मुख्यालय में आए भूकंप के झटकों की दहशत से लोग उभरे भी नहीं थे कि शनिवार सुबह भी आए झटके से लोगों का भय बढ़ गया. शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 47 मिनिट पर भूकंप का पहला झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. यह भूकंप 2.5 रिक्टर स्केल पर मापा गया. इसका केंद्र भराणगांव और खुरकोट गांव के बीच के जंगलों में धरती से पांच किमी नीचे था.

लगातार आ रहे झटकों से पूरे जनपद मुख्यालय में भय का महौल बना हुआ है. उसके बाद शाम करीब पांच बजे दोबार दो झटके महसूस किए गए. वहीं लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए डीएम डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने एडवाइजरी जारी करते स्थानीय लोगों से कहा कि वह डरें नहीं और किसी भी प्रकार की घटना पर प्रशासन को सूचित करें. वहीं उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है। एडवाईजरी में अफवाहों से बचने सहित भूकंप आने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

पढ़ें---

उत्तरकाशी: शनिवार को उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में सुबह और दोपहर बाद भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. 48 घंटे के भीतर भूकंप के छह झटकों से स्थानीय लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है. वहीं इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर ट्रोल फ्री नंबर जारी किए हैं.

उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि भूकंप के झटकों की पुनरावृत्ति होने से आम लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं और न ही अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान दें, लेकिन सभी लोगों को सावधान रहकर भूकंप से सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक एहतियातों का पालन करने के साथ ही किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखनी चाहिए.

बीते शुक्रवार को जनपद मुख्यालय में आए भूकंप के झटकों की दहशत से लोग उभरे भी नहीं थे कि शनिवार सुबह भी आए झटके से लोगों का भय बढ़ गया. शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 47 मिनिट पर भूकंप का पहला झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. यह भूकंप 2.5 रिक्टर स्केल पर मापा गया. इसका केंद्र भराणगांव और खुरकोट गांव के बीच के जंगलों में धरती से पांच किमी नीचे था.

लगातार आ रहे झटकों से पूरे जनपद मुख्यालय में भय का महौल बना हुआ है. उसके बाद शाम करीब पांच बजे दोबार दो झटके महसूस किए गए. वहीं लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए डीएम डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने एडवाइजरी जारी करते स्थानीय लोगों से कहा कि वह डरें नहीं और किसी भी प्रकार की घटना पर प्रशासन को सूचित करें. वहीं उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है। एडवाईजरी में अफवाहों से बचने सहित भूकंप आने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.