काशीपुर: प्रदेश में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. जिसको देखते हुए एसएसपी ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत बुधवार को आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने छापेमारी कर 25 पाउच देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल को मुखबिर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम ने आबकारी विभाग की टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया. महिला के पास से 25 पाउस अवैध शराब बरामद हुई है.
पढ़ेः पापियों के पाप धोता है ये झरना, शरीर पर एक बूंद पड़ने मात्र से ही इंसान हो जाता है निरोगी
वहीं टीम ने ग्राम हरिपुरा जबरान में भी छापेमारी की. हालांकि यहां पर अवैध शराब नहीं मिली. पुलिस ने गांव के लोगों को अवैध शराब का कारोबार नहीं करने की हिदायत दी है. वहीं गिरफ्तार महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.