काशीपुर: क्षेत्र के राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज बांसखेड़ा में पर्यावरण संरक्षण पर ब्लॉक स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ आरएस नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया. वॉल पेटिंग प्रतियोगिता में ब्लॉक के 15 विद्यालयों के 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में समर स्टडी हॉल स्कूल पहले स्थान पर रहा.
बीईओ आरएस नेगी ने पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राजपूत की सराहना की. जीव विज्ञान प्रवक्ता अमित बाठला व जीबी पंत इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने मानव के लिए पर्यावरण महत्व की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. प्रतियोगिता में समर स्टडी हॉल बालिका विद्यालय पहले, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज बांसखेड़ा दूसरे और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज महुआखेड़ागंज तीसरे स्थान पर रहा है.
ये भी पढ़ें:काशीपुर: रामलीला मैदान में जुआ खेलते चार गिरफ्तार
वॉल पेटिंग प्रतियोगिता में ब्लॉक के 15 विद्यालयों के 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता की निर्णायक चंद्रावती महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर गीता मेहरा मौजूद रही. कार्यक्रम का संचालन स्मार्ट इको क्लब प्रभारी राकेश खत्री द्वारा किया गया.