रुद्रपुर: भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने आज रुद्रपुर में कार्यकर्ता समेलन का आयोजन किया. जिसमे राज्य मंत्री अजय राजौर, विधायक राजकुमार ठुकराल ने शिरकत की. इस दौरान राज्य और केंद्र की तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है. चुनाव को देखते हुए राजनितिक दल कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए ताबड़तोड़ बैठक और सभाएं कर रहे हैं. इसी को लेकर भाजपा भी अपने तमाम मोर्चो के कार्यकर्ताओं की सभाएं शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में आज रुद्रपुर के अम्बेडकर पार्क में अनुसूचित मोर्चा का विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया.
पढ़ें- उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग, दलों के 'मेगा शो' में खाली रहीं कुर्सियां
कार्यक्रम में अजय राजौर, विधायक राजकुमार ठुकराल सहित अन्य नेताओं ने अनुसूचित वर्ग के लिए चलाई जा रही केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित वर्ग को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है, लेकिन बीजेपी ने अनुसूचित वर्ग के हितों का हमेशा खयाल रखा है. उनके लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील भी की.