देहरादून: रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल इन दिनों फिर अपने वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. जिससे पार्टी की काफी फजीहत हो रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. इस बात की आधाकारिक जानकारी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेन्द्र भसीन ने दी.
विधायक राजकुमार ठुकराल का आपत्तिजनक भाषण जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने ठुकराल को देर शाम नोटिस जारी कर दिया.अनिल गोयल द्वारा जारी नोटिस में सात दिन में ठुकराल से जवाब देने को कहा गया है.
पढ़ें-कोर्ट से समन मिलने पर 35 वर्षीय व्यक्ति ने गोली मारकर की आत्महत्या
दूसरी ओर विधायक की ओर से स्पष्टीकरण न मिलने पर माना जाएगा कि इस प्रसंग पर उन्हें कुछ नहीं कहना है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. नोटिस में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो में कही गई बातों को बहुत गंभीरता से लिया है और इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना है. पार्टी प्रधानमंत्री के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत को मानती है. जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा किसी आधार पर कोई भेद नहीं करती, लेकिन विधायक का वक्तव्य पार्टी सिद्धांत के विपरीत है. इस बात की आधाकारिक जानकारी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेन्द्र भसीन ने मीडिया को दी.
बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में राजकुमार ठुकराल एक समुदाय विशेष को टारगेट करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी कई बार विधायक राजकुमार ठुकराल के इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं.