देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व विधायकों की पीड़ा सदन से होते हुए सदन के बाहर भी पहुंच गई है. दरअसल भाजपा के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने पूर्व विधायकों की दुर्दशा को बताते हुए बेहद मार्मिक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी पूर्व विधायक बीड़ी भी मांग कर पीते हैं.
विधायक बिशन सिंह चुफाल ने दिया हास्यास्पद बयान: उत्तराखंड बजट सत्र में बीते रोज पूर्व विधायकों पर हो रही एक चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायकों की अंत्येष्टि को राजकीय सम्मान देने की घोषणा की थी. वहीं, पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि को विधानसभा की मंजूरी मिलने के बाद पूर्व विधायकों की पेंशन 40,000 से बढ़कर 60,000 हो गई है. जिस पर डीडीहाट से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल का हास्यास्पद बयान सामने आया है.
बीड़ी भी मांग कर पीते हैं पूर्व विधायक-बिशन सिंह चुफाल: डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पूर्व विधायकों के कई खर्चों के कारण शायद कई बार आर्थिक तंगी इतनी हो जाती है कि वह बीड़ी भी दूसरों से मांग कर पीते हैं और जनप्रतिनिधि होने के नाते पेंशन में वृद्धि उनका हक है, जो उन्हें मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि अब सवाल ये है कि उत्तराखंड का ऐसा कौन सा विधायक है जो इस तरह आर्थिक तंगी से गुजर रहा है.
ये भी पढ़ें-