ETV Bharat / state

रुद्रपुर: नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर की तलाश - Minor raped in Rudrapur

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने के मामले में केलखेड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस गर्भपात कराने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी में जुट गई है.

rudrapur crime news
रुद्रपुर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 9:16 PM IST

रुद्रपुर/देहरादून: नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भपात कराने के मामले में केलाखेड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया. इसके साथ ही पुलिस गर्भपात कराने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी में जुट गई है.

दरअसल, 28 फरवरी को नाबालिग के पिता ने केलाखेड़ा पुलिस को तहरीर सौंपी थी. उन्होंने बताया कि कि फीदानार के रहने वाले इमरान उनकी नाबालिग बेटी के साथ कुछ महीने पहले बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. आरोपी इमरान ने उसका गर्भपात करा दिया, जिसके बाद कुछ दिन पूर्व अचानक नाबालिग के पेट में दर्द होने लगा तो उसके द्वारा परिजनों को आपबीती बताई.

पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी. पुलिस ने आज आरोपी को पुरकाजी स्वार बॉर्डर केलाखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसओ भुवन जोशी ने बताया कि गर्भपात करने वाले डॉक्टर की तलाश जारी है.
पढ़ें- देहरादून: कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को दोस्त ने मारी गोली, प्रेम प्रसंग का मामला

वहीं, डालनवाला कोतवाली पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करेने वाले आरोपी लखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया है. बता दें, बीते रोज 2 मार्च को डालनवाला निवाली पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रोज की तरह उनकी 14 वर्षीय बेटी परेड ग्राउंड के पास स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी. परिजनों द्वारा देर शाम तक काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग को अंतिम बार बिजनौर निवासी आरोपी लाखन सिंह के साथ स्कूल ड्रेस में रिस्पना पुल के पास टैक्सी स्टैंड पर देखा गया था. थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर अपहरण की घटना के खुलासे के लिए टीम को बिजनौर रवाना किया. पुलिस ने बिजनौर के थाना नैटहोर के अलग-अलग क्षेत्र में संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नाबालिग को स्कूल ड्रेस में ही बरामद किया गया. पुलिस ने नाबालिग को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

रुद्रपुर/देहरादून: नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भपात कराने के मामले में केलाखेड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया. इसके साथ ही पुलिस गर्भपात कराने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी में जुट गई है.

दरअसल, 28 फरवरी को नाबालिग के पिता ने केलाखेड़ा पुलिस को तहरीर सौंपी थी. उन्होंने बताया कि कि फीदानार के रहने वाले इमरान उनकी नाबालिग बेटी के साथ कुछ महीने पहले बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. आरोपी इमरान ने उसका गर्भपात करा दिया, जिसके बाद कुछ दिन पूर्व अचानक नाबालिग के पेट में दर्द होने लगा तो उसके द्वारा परिजनों को आपबीती बताई.

पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी. पुलिस ने आज आरोपी को पुरकाजी स्वार बॉर्डर केलाखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसओ भुवन जोशी ने बताया कि गर्भपात करने वाले डॉक्टर की तलाश जारी है.
पढ़ें- देहरादून: कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को दोस्त ने मारी गोली, प्रेम प्रसंग का मामला

वहीं, डालनवाला कोतवाली पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करेने वाले आरोपी लखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया है. बता दें, बीते रोज 2 मार्च को डालनवाला निवाली पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रोज की तरह उनकी 14 वर्षीय बेटी परेड ग्राउंड के पास स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी. परिजनों द्वारा देर शाम तक काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग को अंतिम बार बिजनौर निवासी आरोपी लाखन सिंह के साथ स्कूल ड्रेस में रिस्पना पुल के पास टैक्सी स्टैंड पर देखा गया था. थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर अपहरण की घटना के खुलासे के लिए टीम को बिजनौर रवाना किया. पुलिस ने बिजनौर के थाना नैटहोर के अलग-अलग क्षेत्र में संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नाबालिग को स्कूल ड्रेस में ही बरामद किया गया. पुलिस ने नाबालिग को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.