खटीमाः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर उत्तराखंड की सभी विधानसभाओं में आप के कार्यकर्ता ऑक्सीमीटर बांट रहे हैं. साथ ही लोगों का ऑक्सीजन लेवल भी जांच कर रहे हैं. इसी कड़ी में चंपावत विधानसभा के टनकपुर में भी आप कार्यकर्ताओं ने यह अभियान चला रखा है.
चंपावत विधानसभा प्रभारी व आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने बताया कि बीते एक हफ्ते से आप कार्यकर्ता लगातार लोगों के ऑक्सीजन लेबल चेक करने को घर-घर पहुंच रहे हैं. इस अभियान ने अब रफ्तार पकड़ ली है. यह अभियान कोरोना को हराने के लिए चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में AAP का बढ़ रहा कुनबा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव समेत कई ने ली सदस्यता
चंपावत विधानसभा के टनकपुर नगर, नया गोठ, विष्णुपुरी, शारदा घाट एरिया, नायक गोठ, वर्मा लाइन, मनिहार गोठ, फागपुर, बनबसा आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं ने लोगों के ऑक्सीजन और पल्स की जांच की है. साथ ही लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों व सावधानी अपने को कहा गया है.