रुद्रपुर: सूबे में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज हो रही है. दिल्ली के बाद उत्तराखंड में भी राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में जगह-जगह बैठकों का दौर जारी है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष किच्छा विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर कई लोगों को आप की सदस्यता दिलवाई.
बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर मौजूद रहे. बैठक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड को बने हुए 20 साल हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस और भाजपा ने उत्तराखंड को मात्र लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पलायन सबसे बड़ा मुद्दा है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव में उतरेगी और सरकार बनने के बाद इन सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें-सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करना कांग्रेस की कोरी राजनीति- बीजेपी
प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश हुए हैं. लेकिन जांच की निष्पक्ष के लिए सीएम को इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.