गदरपुर: कोरोना के कारण लगा लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में रोज कमाकर खाने वाले श्रमिकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. गदरपुर में आम आदमी पार्टी गरीबों की मदद को आगे आई है. पार्टी ने गरीबों के लिए राशन सामग्री थानाध्यक्ष को सौंपी. ये राशन 25 गरीब परिवारों को बांटा जाएगा.
दरअसल लॉकडाउन की वजह से गरीबों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिहाड़ी मजदूर अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से सभी काम-धंधे बंद हो गए हैं. ऐसे में इन मजदूरों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आगे आए हैं. कार्यकर्ताओं ने दिनेशपुर थाने के थानाध्यक्ष को 25 गरीब परिवारों को देने के लिए राशन उपलब्ध कराया है. राशन में चावल, आटा, तेल, आलू, हल्दी, मिर्च, नमक और मसाले शामिल हैं. थानाध्यक्ष ये राशन गरीबों को बांटेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग लड़ने के लिए निरंजनी अखाड़ा और मां मनसा देवी ट्रस्ट ने फिर दिया इतना दान
आम आदमी पार्टी के गदरपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है. इसके प्रकोप से अब भारत भी अछूता नहीं है. लॉकडाउन के कारण रोज कमाने वाले लोगों को एक वक्त के भोजन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की ओर से 25 परिवारों को देने के लिए राशन सामग्री पुलिस प्रशासन को सौंपी गयी है. पुलिस इस राशन को जरूरतमंदों को वितरित करेगी.