ETV Bharat / state

सांप काटने के बाद इलाज की जगह झाड़-फूंक करते रहे परिजन, महिला की हुई मौत - प्रतापनगर में सांप के काटने पर महिला की मौत

प्रतापनगर के रोनिया गांव में एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई. सर्पदंश से पीड़ित महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोन्ड़ में भर्ती किया गया लेकिन वहां इंजेक्शन न होने से कुछ देर में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:54 PM IST

प्रतापनगर: आधुनिक दौर में आज भी लोग सांप के काटने पर झाड़ फूक जैसे अंधविश्वास को अपनाते हैं. जो पीड़ित के जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला प्रतापनगर के रोनिया गांव से सामने आया है, जहां एक महिला को सांप ने काट लिया, जिस पर परिजन झाड़-फूंक करते दिखाई दिए. थक हारकर जब महिला पर झाड़-फूंक का असर नहीं हुआ तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोन्ड़ में भर्ती किया गया. लेकिन वहां इंजेक्शन ने होने से कुछ देर में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

सर्पदंश से महिला की मौत.

प्रदेश के हॉस्पिटलों में बदइंतजामी किसी से छुपी नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएचसी चोन्ड़ सेंटर सफेद हाथी साबित हो रहा है. जहां समुचित व्यवस्था न होने से हॉस्पिटल रेफर सेंटर बनकर रह गया है. वहीं प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोन्ड़ में सांप के जहर का एंडिडोट इंजेक्शन रहता तो महिला की जान बच सकती थी. जबकि परिजन इलाज से पहले झाड़ फूंक जैसे अंधविश्वास फार्मूले को इजात करते दिखाई दिए.

पढ़ें-सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ महंगा, पर दून मेडिकल कॉलेज में मिल रही राहत

जब महिला पर झाड़-फूंक का असर नहीं हुआ तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोन्ड़ में भर्ती किया गया. लेकिन वहां इंजेक्शन ने होने से कुछ देर में ही महिला ने दम तोड़ दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि कब लोग इस तरह के अधंविश्वास से बाहर निकलेंगे, जो लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है.

प्रतापनगर: आधुनिक दौर में आज भी लोग सांप के काटने पर झाड़ फूक जैसे अंधविश्वास को अपनाते हैं. जो पीड़ित के जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला प्रतापनगर के रोनिया गांव से सामने आया है, जहां एक महिला को सांप ने काट लिया, जिस पर परिजन झाड़-फूंक करते दिखाई दिए. थक हारकर जब महिला पर झाड़-फूंक का असर नहीं हुआ तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोन्ड़ में भर्ती किया गया. लेकिन वहां इंजेक्शन ने होने से कुछ देर में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

सर्पदंश से महिला की मौत.

प्रदेश के हॉस्पिटलों में बदइंतजामी किसी से छुपी नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएचसी चोन्ड़ सेंटर सफेद हाथी साबित हो रहा है. जहां समुचित व्यवस्था न होने से हॉस्पिटल रेफर सेंटर बनकर रह गया है. वहीं प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोन्ड़ में सांप के जहर का एंडिडोट इंजेक्शन रहता तो महिला की जान बच सकती थी. जबकि परिजन इलाज से पहले झाड़ फूंक जैसे अंधविश्वास फार्मूले को इजात करते दिखाई दिए.

पढ़ें-सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ महंगा, पर दून मेडिकल कॉलेज में मिल रही राहत

जब महिला पर झाड़-फूंक का असर नहीं हुआ तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोन्ड़ में भर्ती किया गया. लेकिन वहां इंजेक्शन ने होने से कुछ देर में ही महिला ने दम तोड़ दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि कब लोग इस तरह के अधंविश्वास से बाहर निकलेंगे, जो लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है.

Intro:प्रतापनगर ।
सांप के काटने से महिला की मौत ।Body:प्रतापनगर ।
सांप के काटने से महिला की मौत ।
प्रतापनगर लम्बगांव में नहीं है सांप के काटने का इलाज ।
मामला प्रतापनगर के रोनिया गांव का है जहां आज दिन में लगभग 12:00 बजे के करीब एक महिला छुमा देवी व/o हिम्मत सिंह को सांप ने काट दिया था महिला को लगभग 4:00 बजे सीएचसी चोन्ड़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने इंजेक्शन ना होने के कारण महिला को रेफर करने की बात कही परिजनों ने झाड़-फूंक वालों के चक्कर काटे दो जगह झाड़ फूंक करने के बाद महिला की मौत हो गई जिसके बाद फिर परिजनों से CHC चोन्ड़ ले गए जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया ।
अब देखने वाली बात यह है कि आज के युग में भी लोग झाड़-फूंक जैसी व्यवस्थाओं पर विश्वास कर रहे हैं लेकिन लोगों की मजबूरी है कि दो CHC सेंटर होने के बाद भी यह केवल सफेद हाथी साबित होते दिखाई दे रहे हैं इन पर कोई भी व्यवस्था नहीं है जिसके चलते रोज लोग बेमौत मारे जा रहे हैं CHC चोड़ जाने के बाद डॉक्टरों ने इंजेक्शन ना होने के कारण उन्हें रेफर करने की बात कही तो परिजन जान बचाने के चक्कर में झाड़-फूंक वालों के चक्कर काटते रहे और महिला की मौत हो गई है ।Conclusion:प्रतापनगर ।
सांप के काटने से महिला की मौत ।
प्रताप नगर के दो CHC सेंटर में नहीं है सांप के काटने का इलाज ।
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.