ETV Bharat / state

आज से यातायात के लिए खुली तोताघाटी, कटिंग का कार्य हुआ पूरा - तोताघाटी न्यूज

आज से तोताघाटी को यातायात के लिए खोल दिया गया है.

totaghati-is-open-for-traffic-from-today
आज से यातायात के लिए खुली तोताघाटी
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 7:39 PM IST

टिहरी/पौड़ी: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तोताघाटी में कटिंग कार्य पूरा होने के बाद आज सुबह शुक्रवार से यातायात शुरt हो गया है. जिसके आदेश जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने जारी किये. पिछले 15 मार्च से प्रशासन ने तोताघाटी में निर्माण कार्य के चलते यहां से वाहनों का संचालन बंद किया था.

आज से यातायात के लिए खुली तोताघाटी

बीते दिन गुरुवार को एसडीएम कीर्तिनगर पिंचाराम चौहान और एआरटीओ व पुलिस की टीम ने तोताघाटी में सड़क मार्ग का निरीक्षण किया. एनएच के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि पिछले साल मार्च से तोताघाटी में सड़क कटिंग का काम शुरू किया गया था, जो अब पूरा हो गया है. अब आज सुबह शुक्रवार से यहां पर छोटे और भारी वाहनों का संचालन शुरू हो गया है.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ में आए 18 इंच के बाबा की बड़ी है महिमा

अब यहां यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से यहां रोका नहीं जायेगा. इससे पहले 15 मार्च से अब तक लोगों को ऋषिकेश नरेंद्रनगर, टिहरी, मलेथा होते हुए श्रीनगर आना पड़ रहा था. अब जल्द ही तोताघाटी में पुश्ते ,दीवारों और पेंटिंग का कार्य शुरू होगा. एक माह के भीतर ये सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे.

totaghati is open for traffic from today
आज से यातायात के लिए खुली तोताघाटी

टिहरी/पौड़ी: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तोताघाटी में कटिंग कार्य पूरा होने के बाद आज सुबह शुक्रवार से यातायात शुरt हो गया है. जिसके आदेश जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने जारी किये. पिछले 15 मार्च से प्रशासन ने तोताघाटी में निर्माण कार्य के चलते यहां से वाहनों का संचालन बंद किया था.

आज से यातायात के लिए खुली तोताघाटी

बीते दिन गुरुवार को एसडीएम कीर्तिनगर पिंचाराम चौहान और एआरटीओ व पुलिस की टीम ने तोताघाटी में सड़क मार्ग का निरीक्षण किया. एनएच के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि पिछले साल मार्च से तोताघाटी में सड़क कटिंग का काम शुरू किया गया था, जो अब पूरा हो गया है. अब आज सुबह शुक्रवार से यहां पर छोटे और भारी वाहनों का संचालन शुरू हो गया है.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ में आए 18 इंच के बाबा की बड़ी है महिमा

अब यहां यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से यहां रोका नहीं जायेगा. इससे पहले 15 मार्च से अब तक लोगों को ऋषिकेश नरेंद्रनगर, टिहरी, मलेथा होते हुए श्रीनगर आना पड़ रहा था. अब जल्द ही तोताघाटी में पुश्ते ,दीवारों और पेंटिंग का कार्य शुरू होगा. एक माह के भीतर ये सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे.

totaghati is open for traffic from today
आज से यातायात के लिए खुली तोताघाटी
Last Updated : Apr 2, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.