टिहरीः हिंडोलाखाल पुलिस थाने के एसओ जितेंद्र कुमार को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने सस्पेंड कर दिया है. उनकी जगह पर बलदेव कंडियाल को नियुक्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो के आधार पर एसएसपी ने ये कार्रवाई की है.
दरअसल, हिंडोलाखाल पुलिस थाने में तैनात एसओ जितेंद्र कुमार का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एसओ जितेंद्र कुमार की ओर से किसी भंडारी नाम के व्यक्ति से शराब और हफ्ता वसूली के बारे में बातचीत की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो काफी पुराना है.
ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन कोरोना: CM धामी के गृह जिले में एंटीजन टेस्ट के नाम पर उगाही
उधर, ऑडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी तृप्ति भट्ट ने एसओ जितेंद्र कुमार को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. साथ ही इस मामले की जांच सीओ टिहरी को दी है. अभी मामले में जांच चल रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार की तैनाती हिंडोलाखाल थाने में एक साल पहले हुई थी. वे अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भी सक्रिय रहे. जबकि, एक युवा ने उनकी शराब के ठेके के सेल्समैन के साथ फोन पर हुई बातों की रिकार्डिंग को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसमें शराब मंगाने को लेकर कथित बातचीत की जा रही है. ईटीवी भारत वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.