रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाइवे के सुमेरपुर में ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के चलते जनता परेशान है. पिछले चार साल से सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. इसके साथ ही बाजार से सटा आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित पौराणिक हनुमान मंदिर भी गिरने की कगार पर है.
आरसीसी कंपनी की ओर से पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पुल निर्माण के चलते मंदिर खतरे में है, जो कभी भी धराशायी होकर गिर सकता है. हैरत वाली बात यह है कि मंदिर में पुजारी सहित अन्य लोग भी रह रहे हैं, जिनकी जान को भी खतरा बन गया है.
बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग निर्माण कंपनियों की मनमानी से परेशान हैं. जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से पांच किमी की दूरी पर स्थित सुमेरपुर क्षेत्र की जनता में भारी रोष है.
स्थानीय जनता का कहना है कि चार सालों से सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिस कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुमेरपुर में सड़क किनारे नाली बनाई जा रही है. निर्माण कार्य कर रही आरसीसी कंपनी की धीमी गति के कारण सड़क की धूल लोगों के घरों तक आ रही है. बच्चे और महिलाएं बीमार हो रहे हैं. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.
स्थानीयों ने कहा कि दो साल से सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया है, जबकि कई जगह ज्यादा तो कई पर कम कटिंग की गई है. सड़क का अलाइनमेंट बदला जा रहा है. निर्माणदायी संस्था आरसीसी मनमानी कर रही है. जो लोग राजनीतिक तौर से ठीकठाक हैं, उनके यहां पर कम कटिंग की जा रही है और जो लोग आर्थिक तौर पर कमजोर हैं, उनके यहां पूरी सड़क काटी जा रही है. कंपनी की मनमानी से जनता में भारी आक्रोश बना हुआ है. ऑल वेदर रोड कटिंग का मुआवजा भी स्थानीय लोगों को अभी तक नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: पिछले 4 साल से कैबिनेट का नहीं हुआ विस्तार, कांग्रेस ने BJP नेताओं को बताया अयोग्य
वहीं सुमेरपुर स्थित हनुमान मंदिर नीचे गिरने की कगार पर है. यह मंदिर आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया गया था. इस मंदिर में भक्त अधिक संख्या में पहुंचते हैं. वहीं, आरसीसी कंपनी की ओर से यहां पर पुल बनाया जा रहा है. पुल निर्माण को लेकर खुदाई की गई है, जिस कारण हनुमान मंदिर को खतरा पैदा हो गया है. निर्माणदायी संस्था अपनी मनमानी कर रही है. मंदिर के साथ ही पुजारी आवास और हाॅल भी धराशायी होने के कगार पर हैं. यदि मंदिर को कुछ भी होता है तो स्थानीय जनता आरसीसी कंपनी के खिलाफ बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेगी.
वहीं, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि सुमेरपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया जायेगा. मंदिर की सुरक्षा को लेकर आरसीसी कंपनी को कड़े निर्देश जाएंगे. साथ ही ऑल वेदर रोड का कार्य भी शीघ्र करवाया जाएगा. जनता को धूल की समस्या से निजात मिले, इसके लिए पानी का छिड़काव करवाया जाएगा.