टिहरी: बीती रात गजा से रानीचौरी की ओर आ रही एक कार वानिकी विश्वविद्यालय के पास लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय बौराडी पहुंचाया. हादसे में कार सवार चारों व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हैं.
बता दें कि गजा से रानीचौरी की ओर आ रही एक कार UK07W3110 रात के करीब 10:30 बजे वानिकी विश्वविद्यालय के पास लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार आशीष रावत ,मनोज सिंह, गंभीर सिंह और दर्शन लाल सकलानी गंभीर रुप से घायल हैं.
ये भी पढ़े: केदारनाथ हाईवे पर सामने आए कई डेंजर जोन, लगातार पहाड़ी से आ रहा मलबा बना मुसीबत
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय बौराडी पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.