ETV Bharat / state

गहरी खाई में गिरी कार, SDRF ने सभी को सुरक्षित किया रेस्क्यू - टिहरी न्यूज

टिहरी जिले में गजा से रानीचौरी की ओर आ रही एक कार वानिकी विश्वविद्यालय के पास लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार चारों व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए.

ढाई सौ मीटर गहरी खाई से कार सवारों को रेस्क्यू करती एस डीआरएफ और पुलिस की टीम.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 12:44 PM IST

टिहरी: बीती रात गजा से रानीचौरी की ओर आ रही एक कार वानिकी विश्वविद्यालय के पास लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय बौराडी पहुंचाया. हादसे में कार सवार चारों व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हैं.

बता दें कि गजा से रानीचौरी की ओर आ रही एक कार UK07W3110 रात के करीब 10:30 बजे वानिकी विश्वविद्यालय के पास लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार आशीष रावत ,मनोज सिंह, गंभीर सिंह और दर्शन लाल सकलानी गंभीर रुप से घायल हैं.

ये भी पढ़े: केदारनाथ हाईवे पर सामने आए कई डेंजर जोन, लगातार पहाड़ी से आ रहा मलबा बना मुसीबत

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय बौराडी पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

टिहरी: बीती रात गजा से रानीचौरी की ओर आ रही एक कार वानिकी विश्वविद्यालय के पास लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय बौराडी पहुंचाया. हादसे में कार सवार चारों व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हैं.

बता दें कि गजा से रानीचौरी की ओर आ रही एक कार UK07W3110 रात के करीब 10:30 बजे वानिकी विश्वविद्यालय के पास लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार आशीष रावत ,मनोज सिंह, गंभीर सिंह और दर्शन लाल सकलानी गंभीर रुप से घायल हैं.

ये भी पढ़े: केदारनाथ हाईवे पर सामने आए कई डेंजर जोन, लगातार पहाड़ी से आ रहा मलबा बना मुसीबत

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय बौराडी पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Intro:बीती रात को कार दुर्घटनाग्रस्त चार घायल,घायलों की हालत गम्भीर,Body:बीती रात एक गाड़ी संख्या i10 uk07 डब्लू 3110 जो कि गजा से रानीचौरी की ओर आ रही थी, समय करीब 10.30 बजे अंधियार गढी नामीतोक निकट रानी चोरी वानिकी विश्वविद्यालय के पास लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाइ में जा गिरी। जिसमें चार व्यक्ति सवार थे।

Conclusion:सूचना मिलने पर पुलिस,राजस्व विभाग,एस डी आर एफ,फायर सर्विस, क्षेत्राधिकारी पुलिस टिहरी व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय बौराडी ले गये है। घायलों के नाम हैं

1-आशीष रावत 2-मनोज सिंह पुत्र श्री दर्शन सिंह पता सेमवाल गांव चंबा उम्र 32 वर्ष
3-गंभीर सिंह पुत्र श्री चंदन सिंह पता जौलंगी गांव नवीन इलैक्ट्रोनिक चंबा उम्र 49 वर्ष
4-दर्शन लाल सकलानी पुत्र कृष्णानंद सकलानी पता जुगड गांव सकलानी न्यूज एजेंसी हाल चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 35 वर्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.