टिहरी: आपदा राहत दल ने एक बैल को टिहरी झील के पहाड़ी से सकुशल रेस्क्यू किया. बैल तीन दिनों से पहाड़ी पर फंसा हुआ था, जिसकी सूचना 40 बटालियन आपदा राहत दल को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आपदा राहत दल के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बैल को रेस्क्यू कर सकुशल निकाला.
बताया जा रहा है कि बैल पिछले 3 दिनों से झील की पहाड़ी पर फंसा हुआ था. टिहरी के आपदा प्रबंधन विभाग ने टिहरी झील में तैनात पीएसी के जवानों को पहाड़ी पर फंसे बैल की सूचना दी. जिसके बाद पीएसी के 3 पुलिस के जवानों ने पहाड़ी पर फंसे बैल का रेस्क्यू कर निकाला.
ये भी पढ़ें: नई आबकारी नीति की अधिसूचना जारी, दो साल में 4,258 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य
वहीं, आपदा राहत दल के जवानों के इस कार्य की काफी सराहना हो रही है. कुछ दिन पहले प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीजीपी अशोक कुमार ने कहा था कि टिहरी झील और अन्य स्थानों पर आपदा दल की टीम गठित कर तैनात की जाएंगी. वहीं, टीम की तैनाती के बाद इसका लाभ भी मिलने लगा है.