टिहरी: जिले के चम्बा-नागणी बहेड़ा मोटरमार्ग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क का डामरीकरण सही तरीके से नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. गुस्साए ग्रामीणों ने मोटरमार्ग पर नारेबाजी कर जाम लगाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोटरमार्ग में निर्माण कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है और सड़क पर पेंटिंग का कार्य मिट्टी के ऊपर ही किया जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने विभाग और ठेकदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
पढ़ें- रुड़की: सफाई कर्मियों के सामने भूखों मरने की नौबत, सैलरी के लिए धरने पर बैठे
वहीं, ग्रामीणों के विरोध पर विभाग ने डामरीकरण से पूर्व पैचवर्क पूरा करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम खोला गया. दरअसल, निर्माण विभाग चंबा की ओर से इन दिनों चंबा-नागणी-बहेड़ा छह किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग मिट्टी के ऊपर ही तारकोल बिछाकर इतिश्री कर रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व विभाग को सूचित भी कर दिया था. लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय मैठाणी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डामरीकरण कार्य ठप कराते हुए मार्ग पर जाम लगा दिया.
मैठाणी ने कहा कि विभाग और ठेकेदार मिलीभगत से जानबूझ कर घटिया निर्माण कर रहे हैं. डामरीकरण कार्य के लिए कंप्रेसर मशीन तक ठेकेदार साइट पर नहीं लाया. उन्होंने लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस कार्य की जांच की मांग की है. लोनिवि के सहायक अभियंता मुनेंद्र राजपूत ने भी माना कि डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है. उन्होंने ठेकेदार को पूरे मार्ग पर पैचवर्क कराने के बाद सही तकनीक से डामरीकरण के निर्देश दिए. एई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला लेकिन कहा कि अगर इसके बाद भी शिकायत मिलती है तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.