ETV Bharat / state

घटिया सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने लगाया जाम - चंबा-नागणी-बहेड़ा मोटर मार्ग प्रदर्शन

टिहरी के चम्बा ब्लॉक के चंबा-नागणी-बहेड़ा मोटर मार्ग पर ग्रामीणों ने लोनिवि पर घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए डामरीकरण कार्य ठप कराकर मार्ग पर जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मानकों को ताक पर रखकर मिट्टी के ऊपर तारकोल बिछाया जा रहा है.

tehri
सड़क बनाने में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 11:34 AM IST

टिहरी: जिले के चम्बा-नागणी बहेड़ा मोटरमार्ग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क का डामरीकरण सही तरीके से नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. गुस्साए ग्रामीणों ने मोटरमार्ग पर नारेबाजी कर जाम लगाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोटरमार्ग में निर्माण कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है और सड़क पर पेंटिंग का कार्य मिट्टी के ऊपर ही किया जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने विभाग और ठेकदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.

घटिया सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने लगाया जाम

पढ़ें- रुड़की: सफाई कर्मियों के सामने भूखों मरने की नौबत, सैलरी के लिए धरने पर बैठे

वहीं, ग्रामीणों के विरोध पर विभाग ने डामरीकरण से पूर्व पैचवर्क पूरा करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम खोला गया. दरअसल, निर्माण विभाग चंबा की ओर से इन दिनों चंबा-नागणी-बहेड़ा छह किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग मिट्टी के ऊपर ही तारकोल बिछाकर इतिश्री कर रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व विभाग को सूचित भी कर दिया था. लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय मैठाणी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डामरीकरण कार्य ठप कराते हुए मार्ग पर जाम लगा दिया.

मैठाणी ने कहा कि विभाग और ठेकेदार मिलीभगत से जानबूझ कर घटिया निर्माण कर रहे हैं. डामरीकरण कार्य के लिए कंप्रेसर मशीन तक ठेकेदार साइट पर नहीं लाया. उन्होंने लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस कार्य की जांच की मांग की है. लोनिवि के सहायक अभियंता मुनेंद्र राजपूत ने भी माना कि डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है. उन्होंने ठेकेदार को पूरे मार्ग पर पैचवर्क कराने के बाद सही तकनीक से डामरीकरण के निर्देश दिए. एई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला लेकिन कहा कि अगर इसके बाद भी शिकायत मिलती है तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

टिहरी: जिले के चम्बा-नागणी बहेड़ा मोटरमार्ग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क का डामरीकरण सही तरीके से नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. गुस्साए ग्रामीणों ने मोटरमार्ग पर नारेबाजी कर जाम लगाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोटरमार्ग में निर्माण कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है और सड़क पर पेंटिंग का कार्य मिट्टी के ऊपर ही किया जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने विभाग और ठेकदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.

घटिया सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने लगाया जाम

पढ़ें- रुड़की: सफाई कर्मियों के सामने भूखों मरने की नौबत, सैलरी के लिए धरने पर बैठे

वहीं, ग्रामीणों के विरोध पर विभाग ने डामरीकरण से पूर्व पैचवर्क पूरा करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम खोला गया. दरअसल, निर्माण विभाग चंबा की ओर से इन दिनों चंबा-नागणी-बहेड़ा छह किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग मिट्टी के ऊपर ही तारकोल बिछाकर इतिश्री कर रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व विभाग को सूचित भी कर दिया था. लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय मैठाणी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डामरीकरण कार्य ठप कराते हुए मार्ग पर जाम लगा दिया.

मैठाणी ने कहा कि विभाग और ठेकेदार मिलीभगत से जानबूझ कर घटिया निर्माण कर रहे हैं. डामरीकरण कार्य के लिए कंप्रेसर मशीन तक ठेकेदार साइट पर नहीं लाया. उन्होंने लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस कार्य की जांच की मांग की है. लोनिवि के सहायक अभियंता मुनेंद्र राजपूत ने भी माना कि डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है. उन्होंने ठेकेदार को पूरे मार्ग पर पैचवर्क कराने के बाद सही तकनीक से डामरीकरण के निर्देश दिए. एई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला लेकिन कहा कि अगर इसके बाद भी शिकायत मिलती है तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.