देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं 17 सीटे ऐसी ही जिन पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने के लिए कांग्रेस में माथापच्ची चल रही है. इन 17 सीटों पर पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. वहीं टिहरी सीट को लेकर अभीतक कांग्रेस और बीजेपी दोनों में से किसी ने भी अपने पत्ते नहीं खोले है. टिहरी सीट पर दोनों ही पार्टियों का पेंच फंसा हुआ है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस, बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रही है. क्योंकि यहां से बीजेपी अपने सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी का टिकट काट सकती है. यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस धन सिंह नेगी को कांग्रेस में शामिल कराकर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाएंगी. क्योंकि धन सिंह नेगी लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में है और टिहरी में यह चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस पर उन पर दांव खेल सकती है.
पढ़ें- हरीश रावत बोले: देशभर में कांग्रेस आउट ऑफ फॉर्म, हरक सिंह रावत की वापसी पर भी दिया जवाब
कांग्रेस ने जिस तरह से बीते दिनों अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की है, उससे साफ है कि पार्टी किशोर उपाध्याय को टिकट नहीं देगी. ऐसे में कांग्रेस यहां पर कोई बड़ा चेहरा तलाश रही है और धन सिंह नेगी को अपने पाले में लाकर एक तीर से दो निशाने लगाने की फिराक में है. बता दें कि कांग्रेस से पहले बीजेपी भी 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन बीजेपी की उस लिस्ट में टिहरी विधानसभा सीट का नाम शामिल नहीं था.