ETV Bharat / state

टिहरी सीट का पेंच: किशोर की जगह धन सिंह हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार - Uttarakhand Latest News Today

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस और बीजेपी टिहरी विधानसभा सीट से किसको टिकट देगी इस पर संशय बना हुआ है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस बीजेपी के सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी पर डोरे डाल रही है और धन सिंह नेगी भी कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में है. वहीं कांग्रेस से किशोर उपाध्याय का टिकट कटना भी पक्का माना जा रहा है.

Tehri assembly seat
टिहरी सीट का पेंच
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 12:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं 17 सीटे ऐसी ही जिन पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने के लिए कांग्रेस में माथापच्ची चल रही है. इन 17 सीटों पर पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. वहीं टिहरी सीट को लेकर अभीतक कांग्रेस और बीजेपी दोनों में से किसी ने भी अपने पत्ते नहीं खोले है. टिहरी सीट पर दोनों ही पार्टियों का पेंच फंसा हुआ है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस, बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रही है. क्योंकि यहां से बीजेपी अपने सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी का टिकट काट सकती है. यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस धन सिंह नेगी को कांग्रेस में शामिल कराकर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाएंगी. क्योंकि धन सिंह नेगी लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में है और टिहरी में यह चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस पर उन पर दांव खेल सकती है.

पढ़ें- हरीश रावत बोले: देशभर में कांग्रेस आउट ऑफ फॉर्म, हरक सिंह रावत की वापसी पर भी दिया जवाब

कांग्रेस ने जिस तरह से बीते दिनों अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की है, उससे साफ है कि पार्टी किशोर उपाध्याय को टिकट नहीं देगी. ऐसे में कांग्रेस यहां पर कोई बड़ा चेहरा तलाश रही है और धन सिंह नेगी को अपने पाले में लाकर एक तीर से दो निशाने लगाने की फिराक में है. बता दें कि कांग्रेस से पहले बीजेपी भी 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन बीजेपी की उस लिस्ट में टिहरी विधानसभा सीट का नाम शामिल नहीं था.

पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, हरीश रावत को लेकर संशय बरकरार

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं 17 सीटे ऐसी ही जिन पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने के लिए कांग्रेस में माथापच्ची चल रही है. इन 17 सीटों पर पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. वहीं टिहरी सीट को लेकर अभीतक कांग्रेस और बीजेपी दोनों में से किसी ने भी अपने पत्ते नहीं खोले है. टिहरी सीट पर दोनों ही पार्टियों का पेंच फंसा हुआ है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस, बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रही है. क्योंकि यहां से बीजेपी अपने सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी का टिकट काट सकती है. यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस धन सिंह नेगी को कांग्रेस में शामिल कराकर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाएंगी. क्योंकि धन सिंह नेगी लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में है और टिहरी में यह चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस पर उन पर दांव खेल सकती है.

पढ़ें- हरीश रावत बोले: देशभर में कांग्रेस आउट ऑफ फॉर्म, हरक सिंह रावत की वापसी पर भी दिया जवाब

कांग्रेस ने जिस तरह से बीते दिनों अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की है, उससे साफ है कि पार्टी किशोर उपाध्याय को टिकट नहीं देगी. ऐसे में कांग्रेस यहां पर कोई बड़ा चेहरा तलाश रही है और धन सिंह नेगी को अपने पाले में लाकर एक तीर से दो निशाने लगाने की फिराक में है. बता दें कि कांग्रेस से पहले बीजेपी भी 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन बीजेपी की उस लिस्ट में टिहरी विधानसभा सीट का नाम शामिल नहीं था.

पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, हरीश रावत को लेकर संशय बरकरार

Last Updated : Jan 23, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.