देहरादून: मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नेशनल गेम्स में व्यवस्थाओं का जायजा लेने नेशनल गेम्स के सबसे बड़े वेन्यू महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज पहुंचे. सीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात की. खिलाड़ियों के लिए खाना परोसा और उनके साथ भोजन भी किया. उन्होंने नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी के बारे में भी जानकारी दी.
दिल्ली चुनाव प्रचार से लौटने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने नेशनल गेम्स के वेन्यू, वहां की खान-पान की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. सीएम ने खिलाड़ियों से भी व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की. उनके साथ भोजन भी किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
नेशनल गेम्स में आए खिलाड़ियों संग सीएम ने किया भोजन: दिल्ली चुनाव प्रचार से लौटते समय सीएम धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अचानक स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंच गए. गेट पर खेल विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें निर्माण कार्यों की जानकारी दी. इसके बाद सीएम खिलाड़ियों के लिए बनी मेस में पहुंचे. यहां विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी भोजन कर रहे थे. धामी ने अधिकारियों से खाने का मैन्यू पूछा. खिलाड़ियों से इसकी गुणवत्ता की जानकारी ली.
नई दिल्ली से उत्तराखण्ड वापस लौटते ही देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। भोजन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के दौरान खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया। इस अवसर पर अनेक राज्यों से आए खिलाड़ियों से बात कर… pic.twitter.com/6I9s9zNJgf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 4, 2025
सीएम धामी ने शूटिंग की बारीकिंयां जानीं: मुख्यमंत्री ने पहाड़ी भट्ट (सोयाबीन) की दाल के साथ चावल लिए और बैठकर झारखंड और असम के खिलाड़ियों के साथ भोजन किया. खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड में खाने और रहने की बेहतर सुविधा मिल रही है. सीएम धामी यहां से त्रिशूल शूटिंग रेंज पहुंचे और विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 50 मीटर एयर राइफल के इवेंट में राइफल शूटिंग की बारीकियां जानीं.
नेशनल गेम के क्लोजिंग सेरेमनी में आएंगे अमित शाह: सीएम धामी ने कहा कि खिलाड़ी उत्तराखंड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं, यही उनकी कोशिश है. खिलाड़ी यहां मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं. राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के हल्द्वानी में होने वाले समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. शाह ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.
हमारी सरकार द्वारा खिलाड़ियों और आगंतुकों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है। हमारा प्रयास है कि देश भर के सभी खिलाड़ी देवभूमि उत्तराखण्ड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। pic.twitter.com/KfEcgxa9eu
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 4, 2025
लॉन बॉल ग्राउंड पर बात की: झारखंड के खिलाड़ी दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री से स्पोर्ट्स कॉलेज में बने लॉन बॉल ग्राउंड की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैदान का भविष्य में भी रखरखाव किया जाए. उन्होंने सीएम से कहा कि देश में लॉन बॉल के ग्रासी ग्राउंड कम हैं. ऐसे में भविष्य में वो प्रैक्टिस करने के लिए उत्तराखंड आना चाहते हैं.
सोशल मीडिया पर भी करें प्रचार: शूटिंग रेंज के दौरे के दौरान डीओसी सुभाष राणा सीएम से मिले. सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से राष्ट्रीय खेलों का पूरा प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीओसी भी खेल गतिविधियों को सोशल मीडिया पर साझा करें.
ताइक्वांडो मैच फिक्सिंग पर भी बोले सीएम: सीएम से जब ताइक्वांडो मैंचों के पदकों के लिए कथित फिक्सिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले को ओलंपिक एसोसिएशन देख रहा है. वो पूरी तरह इस मामले को हैंडल करने के लिए स्वतंत्र हैं.
नेशनल गेम्स की ये खबरें भी पढ़ें:
- साइकिलिंग के डेविड बेकहम से मिलिए, नेशनल गेम्स में लगातार जीते 3 गोल्ड मेडल, जानें इनकी पूरी कहानी
- 15 साल के जोनाथन ने ओलंपियन सरबजोत को हराया, पहले ही नेशनल गेम्स में किया 'धमाका', बोर्ड एग्जाम से पहले जीता GOLD
- नेशनल गेम्स मेडल टैली में 22 गोल्ड के साथ कर्नाटक पहले नंबर पर, दूसरे पर सर्विसेज, जानें कहां है उत्तराखंड?
- हिंसा के बाद भी खिलाड़ियों की 'फौज' तैयार कर रहा मणिपुर, नेशनल गेम्स में दिखा रहा दम, जीत के बाद छलका 'दर्द'
- उत्तराखंड नेशनल गेम्स में 15 वर्षीय निशानेबाज का जलवा, मनु भाकर के ओलंपिक साथी को हराकर जीता गोल्ड मेडल