रुद्रप्रयागः भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में 23 अप्रैल से धरने पर बैठे भारत के शीर्ष पहलवानों को समर्थन मिल रहा है. ऐसे में एक तस्वीर केदारनाथ धाम से भी सामने आई है, जिसमें कुछ युवा पहलवानों को इस लड़ाई में जीत दिलाने के लिए बाबा केदार के दर पर पहुंचकर दुआ मांग रहे हैं. युवा संदेश के जरिए केदारनाथ पहुंचे बाबा के भक्तों से भी पहलवानों को सपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं.
बाबा केदार के दर से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें चार युवक एक संदेश के जरिए पहलवानों को समर्थन देते हुए बाबा केदार से बृजभूषण शरण सिंह खिलाफ जारी लड़ाई जीत की दुआ मांग रहे हैं. युवाओं ने संदेश में लिखा है, 'रेसलर्स आप डटे रहो, हम आपके साथ हैं. आपके लिए दुआ मांगने, आए केदारनाथ हैं.'
बता दें कि, पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है. बृज भूषण की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे. हालांकि, 28 मई को उन्हें जबरन धरना स्थल से हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: गंगा में मेडल प्रवाहित करना कैंसिल, नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए पदक, मांगा 5 दिन का वक्त, लौटे खिलाड़ी
पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी ना होने और जंतर मंतर से हटाए जाने पर 30 मई को हरिद्वार गंगा में अपने मेडल प्रवाहित करने आए थे. हालांकि, किसान नेता नरेश टिकैट के मान मनौव्वल पर पहलवानों ने मेडल प्रवाहित करना रद्द कर दिया. नरेश टिकैट ने पहलवानों से उनके मेडल लेकर उनसे पांच दिन का समय मांगा है. इसके बाद पहलवान वापस लौट गए. इस दौरान पहलवानों के समर्थन में सैकड़ों लोग हरिद्वार पहुंचे थे.
क्या है मामला: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर ओलंपिक पदक विजेता विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया व एक नाबालिग पहलवान समेत कई पहलवानों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में दिल्ली में मुकदमा दर्ज हुआ है. हालांकि, पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर आंदोलनरत हैं.
ये भी पढ़ेंः एक तरफ गंगा की धारा, दूसरी तरफ महिला पहलवानों के आंसू, जीवन भर की कमाई विसर्जित करने आईं