रुद्रप्रयाग: केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. तीर्थ पुरोहित समाज ने सांकेतिक उपवास रखकर देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग की है.
गुरुवार को केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित समाज ने देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि जबरन इस बोर्ड को तीर्थ पुरोहितों पर थोपा जा रहा है. इससे तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों का हनन हो रहा है. उन्होंने कहा कि बदरी-केदार मंदिर समिति अच्छा कार्य कर रही थी, लेकिन सरकार ने तीर्थ पुरोहितों पर जोर जबरदस्ती देवस्थानम् बोर्ड थोप दिया है.
पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, दो मासूम घायल
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बोर्ड को भंग करने की बात कही थी. बोर्ड को आज तक भंग नहीं किया गया है, बल्कि बोर्ड को विकसित किया जा रहा है. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि वे देवस्थानम् बोर्ड को बिल्कुल भी मान्य नहीं होने देंगे. तीर्थ पुरोहित एकजुट होकर बोर्ड का विरोध करेंगे.