रुद्रप्रयाग: शनिवार को पुलिसकर्मियों के मासिक सम्मेलन में एसपी नवनीत सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों व फायर स्टेशन प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान एसपी ने मॉनसून सत्र के दृष्टिगत आपदा उपकरणों का रख-रखाव सही रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने थानों में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण संबंधित आदेश भी दिए हैं.
बता दें कि पुलिस लाइन रतूड़ा में आज आयोजित हुई बैठक में एसपी नवनीत सिंह ने सबसे पहले सभी प्रभारियों से अधीनस्थ कार्मिकों की समस्या पूछकर प्राप्त समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. एसपी ने थाना क्षेत्रान्तर्गत अत्यधिक वर्षा से बाढ़, भूस्खलन आदि आपदा के दौरान राहत बचाव कार्य के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू किये जाने व इस दौरान उचित कम्यूनिकेशन बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़े- ग्राम प्रधान संगठन ने राजकीय पॉलीटेक्निक ताकुला की बदहाली का लगाया आरोप
वहीं, एसपी ने थाना प्रभारियों को आगामी रक्षाबंधन, बकरा-ईद व जन्माष्टमी पर्व को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया, इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी व मास्क का लोगों से पालन करवाने के लिए भी निर्देश दिए हैं.
वहीं, समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों को थानों में लंबित विवेचनाओं व लंबित मामलों आदि का शीघ्र निस्तारण करने एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़े- जनप्रतिनिधियों के विशेषाधिकार के बहाने कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना
इसके अलावा जिले में बैरियर लगाकर संघन चैकिंग अभियान चलाने, वर्तमान समय में कोरोना महामारी के दृष्टिगत ऑनलाइन ठगी के मामलों में साइबर सेल से संपर्क तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने, महिला व बाल अपराध से संबंधित मामलों में तत्परता दिखाने को भी कहा गया है.