रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में राज्य पक्षी मोनाल घायल अवस्था में मिला. स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने मोनाल का उपचार किया. उसके बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया गया है.
दरअसल, उत्तराखंड में विभिन प्रकार के पक्षी प्रवास करते हैं. लेकिन इन पक्षियों में उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल कम ही दिखाई देता है. मोनाल प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है. इस बीच केदारनाथ धाम में एक मोनाल पक्षी घायल अवस्था में देखा गया. तीर्थ पुरोहित सौरभ शुक्ला ने मोनाल को घायल अवस्था में देखकर उसका चिकित्सालय में उपचार कराया.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद टम्टा का सरकार पर हमला, कहा- यौन शोषण मामले में विधायक को बचा रही सरकार
सौरभ शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ धाम में शाम की आरती के बाद मंदिर से कुछ ही दूरी पर मोनाल पक्षी देखा गया. जोकि घायल अवस्था में था और उसके आसपास कुत्ते घूम रहे थे. उन्होंने बताया कि मोनाल का उपचार करने के बाद वन विभाग को सौंप दिया है. जिसके बाद वन विभाग ने उसे जंगल में छोड़ा.