रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. ऐसा ही कुछ हाल केदारनाथ धाम में भी देखने को मिल रहा है. तेज बारिश के कारण केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई है.
बारिश के कारण ऋषिकेश-केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. हालांकि, प्रशासन लगातार रास्तों को खोलने में लगा हुआ है, लेकिन भारी बारिश के कारण हाईवे से मलबा हटाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही है. बीते एक हफ्ते से बांसबाड़ा में लगातार पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही, 14 की मौत, अबतक 8 शव मिले
बारिश के कारण केदारनाथ धाम के तापमान में काफी गिरावट आई है, जिससे यहां ठंड बढ़ गई है. केदारघाटी को घने कोहरे ने अपनी चपेट में रखा है. वहीं, बारिश के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं.
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सभी थाने और चैकियों के माध्यम से हाईवे और ब्रांच रोड़ों पर 22-22 डेंजर जोन चिन्हित किए गए हैं, जहां भूस्खलन की सबसे ज्यादा संभावना है. मौसम को देखते हुए सभी को अलर्ट किया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.