रुड़की: हरिद्वार जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र का है. यहां एक गीदड़ को खेत में उल्टा लटका दिया गया. गीदड़ के साथ दीवार पर एक चेतावनी बोर्ड लटका मिला, जिस पर लिखा गया था 'अगर कोई गन्ना तोड़ता पकड़ा गया तो बहुत बुरा होगा'. भीषण ठंड में गीदड़ को उल्टा लटकाने की वजह से उसकी जान चली गई. वहीं जब सुबह ग्रामीणों ने चेतावनी बोर्ड और गीदड़ को उल्टा लटका देखा तो उन्होंने नाराजगी जताई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बहादरपुर सैनी गांव में एक गीदड़ को पकड़कर गन्ने के खेत से सटी दीवार पर उल्टा लटका दिया गया. साथ ही एक चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया था. बोर्ड में लोगों को चेताया गया है कि जो कोई भी खेत से गन्ना तोड़ेगा तो उसका यही अंजाम होगा. रात भर कड़ाके की ठंड में उल्टा लटकने से गीदड़ की मौत हो गई. सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में गीदड़ का शव और चेतावनी बोर्ड लटका देखा, तो उन्होंने नाराजगी जताई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
जिसके बाद बहादरपुर सैनी गांव निवासी अजय प्रताप सैनी की सूचना पर वन विभाग की टीम ने खेत में पहुंचकर गीदड़ का शव कब्जे में लिया. वन्य जीव प्रेमी इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया गया है कि गन्ने का खेत गांव के ही एक व्यक्ति का है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हरकत के पीछे किसका हाथ है. अलबत्ता, गीदड़ के साथ हुई क्रूरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि गन्ना तोड़ने या किसी और रंजिश में बेचारे गीदड़ का क्या दोष है. हालांकि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के सामने भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है.
वन विभाग का बयान: हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा कि खेत की बाउंड्री के बाहर गीदड़ को मारकर लटकाने के मामले में जांच चल रही है. फिलहाल इससे संबंधित सभी जानकारी को जुटाया जा रहा है. मामले में जिसकी भी संलिप्तता नजर आती है, जांच के बाद ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ठंड से बचने के लिए बेजुबान भी ले रहे अलाव का सहारा, कोहरे और शीतलहर के चपेट में तराई
ये भी पढ़ें- धरती के 5 ऐसे जानवरों के बारे में जानें जो कूद नहीं सकते
ये भी पढ़ें- चमोली जिले में चेन फेंसिग से होगी खेतों की सुरक्षा, 2.50 करोड़ से अधिक की लागत से हो रहा काम
ये भी पढ़ें- कांटों में फंसे गुलदार संग सेल्फी लेने पहुंचे युवक, हमला कर जंगल में भागा घायल जानवर, अब हो रही तलाश