रुद्रप्रयाग: नवनियुक्त थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी ने अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों और नगर क्षेत्र की जनता के साथ औपचारिक बैठक की. इस उन्होंने कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए पुलिस व आम जनता के बीच आपसी सहयोग पर चर्चा की.
थानाध्यक्ष जयपाल ने बताया कि पुलिस-प्रशासन आम जनता के सहयोग से ही कानून व्यवस्था को मजबूत कर सकता है. और सही समय पर सही जानकारी मिलने पर ही अपराध को कम किया जा सकता है. इसके लिए जनता को भी पुलिस की आंख और कान बनना होगा. तभी पुलिस घटना का सही आकलन कर जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज पाएगी.
ये भी पढ़ें: घोटाले में CM के औद्योगिक सलाहकार का नाम आने से कांग्रेसियों का चढ़ा पारा, फूंका पुतला
उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और मकान मालिकों से अपने किरायेदारों का सत्यापन करवाने का आग्रह किया. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए टैक्सी यूनियन से सुझाव और सहयोग भी मांगा. बैठक में अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने आए दिन जाम लगने और इसी स्थान पर सड़क किनारे दिन भर खड़े रह रहे वाहनों से होने वाली समस्या पर चर्चा की गयी. वहीं, व्यापारियों ने बिना सत्यापन गांव-गांव में जा रहे फेरी वालों पर अंकुश लगाए जाने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की.