ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में सुरंग के मरम्मत का कार्य शुरू, जाम के झाम से लोग परेशान - All Weather Road Construction Work

केदारनाथ हाइवे पर संगम बाजार के पास वर्ष 1960 में 67 मीटर लंबी सुरंग बनायी गयी थी. सुरंग जर्जर होने से इसके मरम्मत कार्य शुरू हो गया है.

Tunnel repair started
सुरंग के मरम्मत का कार्य शुरू
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 6:27 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय के संगम बाजार स्थित सुरंग का मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. अब चमोली से आने वाले वाहन भी सीधे बाजार से होकर श्रीनगर की ओर जाएंगे. जबकि श्रीनगर से आने वाले वाहन पूर्व की भांति मुख्य बाजार से ही होकर निकलेंगे. ऐसे में शहर में जाम की समस्या भी खड़ी हो गई है. मरम्मत का कार्य करीब 45 दिनों तक चलेगा. जिसके चलते आम लोगों की परेशानियां बढ़नी शुरू हो गई है.

बता दें कि केदारनाथ हाइवे पर संगम बाजार के पास वर्ष 1960 में 67 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई थी. सुरंग जर्जर होने से इसके मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. सुरंग दोनों तरफ से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. जिसे पूरी तरह तोड़ा जा रहा है, पूर्व में सुरंग के अंदर से पत्थर गिरने से कई बार लोग चोटिल हो चुके हैं. अब इसका नये ढंग से कार्य किया जा रहा है.

मरम्मत का कार्य शुरू होने से चमोली से आने वाले वाहन भी मुख्य बाजार से ही होकर जा रहे हैं. जबकि पूर्व में वाहन बेलणी, संगम बाजार टनल से होते हुए जवाड़ी बाइपास से होकर श्रीनगर निकलते थे, लेकिन अब सीधे मुख्य बाजार से ही श्रीनगर की तरफ जा रहे हैं. जबकि श्रीनगर की तरफ से आने वाले वाहन पूर्व की भांति मुख्य बाजार से होकर चमोली की ओर जा रहे हैं. जिससे बाजार में जाम की स्थिति बन रही है, आने वाले समय में यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

व्यापार संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल ने कहा कि सुरंग के मरम्मत का कार्य शुरू होने से दिक्कतें भी बढ़ती शुरू हो गई हैं. मुख्य बाजार में जाम की समस्या से जनता परेशान है, वैसे भी इन दिनों मुख्य बाजार में ऑल वेदर का कार्य चल रहा है. निर्माणदायी संस्था आरसीसी कंपनी द्वारा घटिया तरीके से कार्य किया जा रहा है. नालियों का निर्माण सही तरीके से नहीं हो रहा है, जबकि लोगों के आने-जाने के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार में आवासीय भवन गिरा, लोगों ने भागकर बचाई जान

उन्होंने कहा कि कंपनी को ब्लेक लिस्ट किया जाना चाहिए. जनता मुसीबतों से जूझ रही है और कंपनी धीमी गति से अपनी मनमर्जी से कार्य करने में लगी हुई है. सुरक्षा को लेकर कंपनी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों के मकानों पर भी खतरा बना हुआ है और सुरक्षा दीवार नहीं लगाई जा रही है.उन्होंने कहा कि जब तक बड़ा हादसा नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन भी जागने वाला नहीं है. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सुरंग में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. 45 दिनों में कार्य पूरा कर दिया जाएगा. तब तक सुरंग से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय के संगम बाजार स्थित सुरंग का मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. अब चमोली से आने वाले वाहन भी सीधे बाजार से होकर श्रीनगर की ओर जाएंगे. जबकि श्रीनगर से आने वाले वाहन पूर्व की भांति मुख्य बाजार से ही होकर निकलेंगे. ऐसे में शहर में जाम की समस्या भी खड़ी हो गई है. मरम्मत का कार्य करीब 45 दिनों तक चलेगा. जिसके चलते आम लोगों की परेशानियां बढ़नी शुरू हो गई है.

बता दें कि केदारनाथ हाइवे पर संगम बाजार के पास वर्ष 1960 में 67 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई थी. सुरंग जर्जर होने से इसके मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. सुरंग दोनों तरफ से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. जिसे पूरी तरह तोड़ा जा रहा है, पूर्व में सुरंग के अंदर से पत्थर गिरने से कई बार लोग चोटिल हो चुके हैं. अब इसका नये ढंग से कार्य किया जा रहा है.

मरम्मत का कार्य शुरू होने से चमोली से आने वाले वाहन भी मुख्य बाजार से ही होकर जा रहे हैं. जबकि पूर्व में वाहन बेलणी, संगम बाजार टनल से होते हुए जवाड़ी बाइपास से होकर श्रीनगर निकलते थे, लेकिन अब सीधे मुख्य बाजार से ही श्रीनगर की तरफ जा रहे हैं. जबकि श्रीनगर की तरफ से आने वाले वाहन पूर्व की भांति मुख्य बाजार से होकर चमोली की ओर जा रहे हैं. जिससे बाजार में जाम की स्थिति बन रही है, आने वाले समय में यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

व्यापार संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल ने कहा कि सुरंग के मरम्मत का कार्य शुरू होने से दिक्कतें भी बढ़ती शुरू हो गई हैं. मुख्य बाजार में जाम की समस्या से जनता परेशान है, वैसे भी इन दिनों मुख्य बाजार में ऑल वेदर का कार्य चल रहा है. निर्माणदायी संस्था आरसीसी कंपनी द्वारा घटिया तरीके से कार्य किया जा रहा है. नालियों का निर्माण सही तरीके से नहीं हो रहा है, जबकि लोगों के आने-जाने के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार में आवासीय भवन गिरा, लोगों ने भागकर बचाई जान

उन्होंने कहा कि कंपनी को ब्लेक लिस्ट किया जाना चाहिए. जनता मुसीबतों से जूझ रही है और कंपनी धीमी गति से अपनी मनमर्जी से कार्य करने में लगी हुई है. सुरक्षा को लेकर कंपनी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों के मकानों पर भी खतरा बना हुआ है और सुरक्षा दीवार नहीं लगाई जा रही है.उन्होंने कहा कि जब तक बड़ा हादसा नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन भी जागने वाला नहीं है. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सुरंग में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. 45 दिनों में कार्य पूरा कर दिया जाएगा. तब तक सुरंग से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.