रुद्रप्रयागः बाबा केदार ने एक बार फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है. जी हां, केदारनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. जिससे केदारनाथ बर्फ की आगोश में आ गया है. बर्फबारी के बाद धाम का मौसम खुशनुमा हो गया है. हालांकि, यात्रियों को कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. कई लोग बर्फ का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं तो कई लोग अलाव की व्यवस्था न होने पर ठंड में रात को काटने को मजबूर हैं.
बता दें कि केदारनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. धाम में करीब दो इंच तक बर्फबारी हुई है. केदार बाबा के भक्त बर्फबारी में ही लंबी कतार लगाकर दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्यों पर भी बुरा असर पड़ने लगा है. बर्फबारी से धाम में ठंड काफी बढ़ गई है.
केदारपुरी में अलाव की कोई व्यवस्था प्रशासन की ओर से नहीं की गई है. ऐसे में यात्री ठंड में ही रात काटने को मजबूर हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण धाम में रहने की कोई उचित व्यवस्था तक नहीं हो पा रही है. केदारनाथ में सुबह के समय तापमान माइनस-2 तक पहुंच रहा है, जबकि शाम को भी तापमान माइनस से नीचे जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम की चोटियों में हुई बर्फबारी, जोशीमठ-औली में जमकर गिरे ओले
धाम में शंकराचार्य समाधि स्थल के साथ ही अन्य कार्य चल रहे हैं, जिनमें बर्फबारी बाधा बन रही है. वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख पार कर चुका है. धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले गए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा की अनुमति 12 जून से मिली. यात्रियों की संख्या बढ़नी तब शुरू हुई जब देशभर के श्रद्धालुओं को चारधाम आने की अनमुति में छूट मिली.
वहीं, यात्रा शुरू होने से अब तक 1 लाख 136 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. केदारघाटी में चहल-पहल काफी हो रही है, जिससे तीर्थ पुरोहित, व्यापारियों व होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं.