रुद्रप्रयाग: जनपद के बच्छणस्यूं क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है. आदमखोर गुलदार के भय के कारण ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बीते दिन गुलदार एक तीन वर्षीय बच्ची को उसकी दादी के साथ से उठा ले गया था. जिसके बाद क्षेत्र में आमदखोर गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए जा रहे हैं.
रुद्रप्रयाग के गहड़खाल गांव में बीते दिन छह साल की बच्ची अपने आंगन में दादी के साथ बैठी थी. इस बीच आदमखोर गुलदार दादी के सामने से बच्ची को उठाकर ले गया. गुलदार बच्ची को गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर तक ले गया. ग्रामीणों के हल्ला-मचाने के बाद गुलदार ने बच्ची को वहीं छोड़ दिया. गांव में हुई इस घटना के बाद भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक रहे हैं. घटना के बाद जंगल में जगह-जगह आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं. साथ ही शिकारी भी तैनात किए गए हैं.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, आंगन में खेल रही मासूम पर किया हमला, मौत
बच्ची की मौत की घटना पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा संसद में उठाया गया है. गुलदार बच्चों, महिलाओं को निवाला बना रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. ऐसे क्षेत्रों में राहत देने और गुलदार को पकड़ने जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि दोबारा कोई घटना न हो, इसके लिए शीघ्र से शीघ्र गुलदार को पकड़ा जाना चाहिए. क्षेत्र में अब डर का माहौल बना हुआ है. लोग भयभीत हैं. नरेंद्र सिंह ने कहा कि दोबारा कोई घटना न हो, इसके लिए जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की.