ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के कई गांवों में आदमखोर गुलदार का खौफ, लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर - Garhwal MP Tirath Singh Rawat

Rudraprayag Leopard Terror रुद्रप्रयाग बच्छणस्यूं पट्टी के गहड़खाल में गुलदार ने तीन साल की बच्ची को निवाला बनाने के बाद लोग खौफजदा हैं. गुलदार के खौफ से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2023, 6:55 AM IST

Updated : Oct 1, 2023, 8:51 AM IST

रुद्रप्रयाग के कई गांवों में आदमखोर गुलदार का खौफ

रुद्रप्रयाग: जनपद के बच्छणस्यूं क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है. आदमखोर गुलदार के भय के कारण ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बीते दिन गुलदार एक तीन वर्षीय बच्ची को उसकी दादी के साथ से उठा ले गया था. जिसके बाद क्षेत्र में आमदखोर गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए जा रहे हैं.

rudraprayag
वन विभाग ने लगाए पिंजरे

रुद्रप्रयाग के गहड़खाल गांव में बीते दिन छह साल की बच्ची अपने आंगन में दादी के साथ बैठी थी. इस बीच आदमखोर गुलदार दादी के सामने से बच्ची को उठाकर ले गया. गुलदार बच्ची को गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर तक ले गया. ग्रामीणों के हल्ला-मचाने के बाद गुलदार ने बच्ची को वहीं छोड़ दिया. गांव में हुई इस घटना के बाद भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक रहे हैं. घटना के बाद जंगल में जगह-जगह आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं. साथ ही शिकारी भी तैनात किए गए हैं.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, आंगन में खेल रही मासूम पर किया हमला, मौत

बच्ची की मौत की घटना पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा संसद में उठाया गया है. गुलदार बच्चों, महिलाओं को निवाला बना रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. ऐसे क्षेत्रों में राहत देने और गुलदार को पकड़ने जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि दोबारा कोई घटना न हो, इसके लिए शीघ्र से शीघ्र गुलदार को पकड़ा जाना चाहिए. क्षेत्र में अब डर का माहौल बना हुआ है. लोग भयभीत हैं. नरेंद्र सिंह ने कहा कि दोबारा कोई घटना न हो, इसके लिए जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की.

रुद्रप्रयाग के कई गांवों में आदमखोर गुलदार का खौफ

रुद्रप्रयाग: जनपद के बच्छणस्यूं क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है. आदमखोर गुलदार के भय के कारण ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बीते दिन गुलदार एक तीन वर्षीय बच्ची को उसकी दादी के साथ से उठा ले गया था. जिसके बाद क्षेत्र में आमदखोर गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए जा रहे हैं.

rudraprayag
वन विभाग ने लगाए पिंजरे

रुद्रप्रयाग के गहड़खाल गांव में बीते दिन छह साल की बच्ची अपने आंगन में दादी के साथ बैठी थी. इस बीच आदमखोर गुलदार दादी के सामने से बच्ची को उठाकर ले गया. गुलदार बच्ची को गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर तक ले गया. ग्रामीणों के हल्ला-मचाने के बाद गुलदार ने बच्ची को वहीं छोड़ दिया. गांव में हुई इस घटना के बाद भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक रहे हैं. घटना के बाद जंगल में जगह-जगह आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं. साथ ही शिकारी भी तैनात किए गए हैं.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, आंगन में खेल रही मासूम पर किया हमला, मौत

बच्ची की मौत की घटना पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा संसद में उठाया गया है. गुलदार बच्चों, महिलाओं को निवाला बना रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. ऐसे क्षेत्रों में राहत देने और गुलदार को पकड़ने जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि दोबारा कोई घटना न हो, इसके लिए शीघ्र से शीघ्र गुलदार को पकड़ा जाना चाहिए. क्षेत्र में अब डर का माहौल बना हुआ है. लोग भयभीत हैं. नरेंद्र सिंह ने कहा कि दोबारा कोई घटना न हो, इसके लिए जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की.

Last Updated : Oct 1, 2023, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.