रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली सभागार में नव निर्वाचित पांच न्याय पंचायत, 50 ग्राम प्रधानों, 14 क्षेत्र पंचायत और दो जिला पंचायत सदस्यों को खुली बैठक मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ मनरेगा सहायक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपद के खुली बैठक मोबाइल एप का ट्रायल भी लॉन्च किया. जिसको गूगल प्ले स्टोर से खुली बैठक रुद्रप्रयाग मोबाइल एप नाम से डाउनलोड किया जा सकता है.
इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि खुली बैठक के माध्यम से ग्राम सभा के कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी ग्रामवासियों को एसएमएस के माध्यम से खुली बैठक की सूचना निर्धारित तिथि से पहले मिल जाएगी. जिसके माध्यम से ग्राम के सभी लोग खुली बैठक में प्रतिभाग कर सकेंगे. अधिकारियों को एप में बैठक का एजेंडा, बैठक की तिथि, बैठक की उपस्थिति, खुली बैठक के स्थान की फोटो (जियो टैगिंग) और बैठक का कार्यवृत अपलोड करना होगा. बैठक में पारदर्शी तरीके से बजट को रख कर योजनाओं का चयन किया जाएगा. इससे ग्राम के सभी लोगों को होने वाले कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी मिल सकेगी.
ये भी पढ़े: श्रीनगर पहुंची जनसंवाद यात्रा, कर्णप्रयाग के रेलवे स्टेशनों को ग्रीन स्टेशन बनाने की मांग
वहीं जिलाधिकारी द्वारा ग्राम विकास के लिए मनरेगा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. मनरेगा बजट के दो तिहाई श्रमिक बजट होता है. जिसमें 60:40 के अनुपात में मजदूरी और सामाग्री पर व्यय किया जाना आवश्यक है. इस आधार पर समस्त ग्राम प्रधान अपने मनरेगा बजट के अनुरूप कार्य करा सकते हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि गांव के संरचनात्मक विकास के लिए मनरेगा बेहद लाभकारी योजना है. उन्होंने गांव के विकास में प्रधान द्वारा आवश्यक कार्यों को विस्तार से समझाया.