रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. बारिश और बर्फबारी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद धाम में दूर संचार सेवा ठप पड़ चुकी है. ऐसे में पुनर्निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों, अधिकारी-कर्मचारियों और पुलिस के जवानों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. धाम में अभी भी बर्फ मौजूद है, जबकि तापमान माइनस में होने से ठंड बढ़ चुकी है.
गौर हो कि केदारनाथ धाम में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने से प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से बातचीत तक नहीं हो पा रही है, जबकि यहां रह रहे लोग अपने घरों में संपर्क नहीं साध पा रहे हैं. बता दें कि यात्राकाल में केदारनाथ में बीएसएनएल के साथ ही निजी कंपनियों की संचार सेवा का लाभ दर्शनार्थियों, अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के कर्मियों को मिल रहा था. लेकिन धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद से यहां निजी कंपनियों की संचार सेवा भी ठप हो गई है.
पढ़ें-CM के पेयजल पंपिंग योजना के उद्घाटन कार्यक्रम पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने बताया छलावा
पिछले चार दिन से बीएसएनएल के मोबाइल सिग्नल भी गायब हैं. इस समस्या से धाम में पुनर्निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं का गौरीकुंड, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी व रुद्रप्रयाग के अपने उच्चाधिकारियों व प्रशासन से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वुड स्टोन के टीम प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि सोलह नवंबर को कपाट बंद होने के बाद से केदारपुरी में बीएसएनएल व निजी कंपनियों की संचार सेवा ठप पड़ी है. मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने से प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से बातचीत तक नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि धाम में अब भी बर्फ जमी है.