रुद्रप्रयाग: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आजीविका संवर्धन की बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लैक बर्ड आईटी कंपनी के सहयोग से स्थानीय उत्पादों के विपणन का कार्य किया जाएगा. इससे काश्तकारों, स्वयं सहायता समूहों व उत्पादन में लगे लोगों के उत्पाद भी समय से बिक जाएंगे और उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी. ब्लैक बर्ड आईटी कंपनी द्वारा समस्त उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की जाएगी.
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक है. किंतु घर बैठे श्रद्धालुओं को प्रसाद मिल सकेगा. इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालु ऑनलाइन डिमांड देकर केदारनाथ का प्रसाद ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें- एलएसी पर झड़प में चीनी कमांडर समेत 35 सैनिक ढेर
डीएम ने कहा कि जनपद में ग्राम्य विकास विभाग की तरफ से निर्मित की जाने वाली संरचनाओं जैसे वर्मीकम्पोस्ट पिट, जैविक खाद, स्त्रोत सुधारीकरण आदि कार्यो में कृषि विज्ञान केंद्र से तकनीकी सपोर्ट लिया जाए. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, एपीडी रमेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.