रुद्रप्रयाग: भारत स्काउट एवं गाइड की टीमें जनपद के सुदूरवर्ती क्वारंटाइन सेंटरों में जाकर प्रवासियों की मदद में जुटी हुई हैं. भारत स्काउट एवं गाइड की टीमें विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के भुनका, बीना, धारकोट और ऊखीमठ विकासखंड के किमाणा गांव में पहुंची और क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों का हाल चाल जाना. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.
टीम ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को नियमों का पालन करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खे भी बताए. क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को ग्राम निगरानी समितियों का बेहतर सहयोग मिल रहा है. भारत स्काउट एवं गाइड के पीआरओ शीशपाल पंवार ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर राउमावि भुनका में रह रहे मुकेश सिंह व राकेश के पिता के आचानक निधन होने पर वे पिता को कंधा तक नहीं दे पाए और क्रियाकर्म संस्कार उनका चचेरा भाई कर रहा है. जबकि प्रशासन ने फिजिकल डिस्टेसिंग के साथ होम क्वारंटाइन की अनुमति दी थी, लेकिन दोनों भाइयों ने सामाजिक हित में क्वारंटाइन में ही रहना उचित समझा.
यह भी पढ़ें-खबर का असर: खुले में फेंकी PPE किट में आग लगाने पर एक्शन, 50 हजार का जुर्माना लगा
जिला स्काउट कमिश्नर एसएस रावत और ब्लॉक स्काउट कमिश्नर दीपक नेगी, कुलदीप सेमवाल ने क्वारंटाइन सेंटर किमाणा में क्वारंटाइन व निगरानी समिति के लोगों को मॉस्क और गरीब बच्चों को लेखन सामग्री का वितरण की. क्वाटर मास्टर मनमोहन भट्ट व विनोद भट्ट ने प्राथमिक विद्यालय धारकोट में बने क्वारंटाइन सेंटर में जाकर प्रवासियों का हालचाल जाना. इस अवसर पर उन्होंने क्वारंटाइन लोगों के साथ गरीब, असहाय बुजुर्ग व बच्चों को मॉस्क वितरित किए.