पिथौरागढ़: जिले के नैनी-सैनी एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जा रहा है. इसको लेकर प्रभावितों ने सोमवार को स्थानीय विधायक चंद्रा पंत के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी पुश्तैनी जमीन तो पहले ही छिन चुकी है. लेकिन अब उनके घर भी तोड़े जा रहे हैं. इसके एवज में प्रभावितों ने जिलाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग की है.
दरअसल नैनी-सैनी एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है. ऐसे में जो इससे सटे हुए घर हैं, उन्हें गिराया जा रहा है. इसी संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक चंद्रा पंत के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की और घर गिराए जाने का पुरजोर विरोध किया. पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर पहले उनकी जमीन छीन ली, अब प्रशासन उनके घरों को भी गिरा रहा है, जो सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें: हरदा के प्रदर्शनों की हुंकार से जागी कांग्रेस, एक्टिव मोड में आये प्रीतम सिंह
स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि प्रशासन की ओर से जो उनका घर गिराया जा रहा है, उसका उचित मुआवजा दिया जाए. स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वो जल्द ही एक बार फिर डीएम से भेंट कर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने की बात करेंगे. मामले में एयर पोर्ट प्रशासन का कहना है कि रनवे से कुछ बड़े प्लेन उड़ान भरेंगे, इसके लिए एयरपोर्ट से सटे कुछ घरों को हटाना बेहद जरूरी है.