पिथौरागढ़: गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत पर जांच नही होने से लोगों में भारी नाराजगी है. दरअसल, पिथौरागढ़ के महिला अस्पताल में जलतूरी गांव की रहनी वाली एक गर्भवती महिला और उसके नवजात की मौत हो गई थी. इस बात का सदमा लगने के कारण महिला की सास ने भी दम तोड़ दिया था.
मामले को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग की है. जलतुरी गांव की गर्भवती महिला और उसके नवजात की मौत के मामले में जांच न होने से ग्रामीण में भारी रोष है. सोमवार को प्रशासन को शिकायत पत्र दिया था.
ये भी पढ़ें- छोटे व्यापारियों पर लॉकडाउन और कोरोना की दोहरी मार, तपती गर्मी में सता रहा आर्थिकी का संकट
बावजूद इसके अभी तक जांच शुरू नहीं हुई है. ग्रामीणों ने महिला और नवजात की मौत के लिए अस्पताल को जिम्मेदार बताया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को कहा है.