बेरीनागः क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से चला आ रहा होली महोत्सव का रंगारंग का समापन हो गया है. ग्रामीण सहित नगरी क्षेत्रों में होली की छलड़ी मनाई गयी. क्षेत्र में घूमने आये पर्यटकों ने भी जमकर होली मनाई. कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह में पहुंचे देशी विदेशी पर्यटकों ने पहाड़ी रीति रिवाज के साथ होली मनाई और एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली खेली.
बंगाल से पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि पहाड़ की होली जैसी कहीं पर देखने को नहीं मिली. पहली बार यहां पर इस तरह की होली खेलने में नया उत्साह आया. उन्होने केएनबीएन द्वारा पर्यटकों के लिए होली खेलने के लिए की गयी व्यवस्था की सराहना की.
यह भी पढ़ेंःHOLI 2020: देवभूमि में धूमधाम से मनाया गया त्योहार, नहीं दिखा कोरोना का डर
पर्यटक आवास के प्रभारी दीपक पंत ने बताया कि यहां पर घूमने आये पर्यटकों के लिए पहाड़ी बाध यंत्र ढोल डमाऊ जमकर होली मनाई और उनके लिए पहाड़ी भोजन की व्यवस्था की गयी थी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में होली के निशानों की पूजा करने के साथ चीरे खोले गये. ग्रामीणों ने बताया की चीर में लगने वाला कपड़ा गांव की रक्षा करने के साथ स्वंय की रक्षा भी करता है. इस होली के चीर के कपड़े का विशेष महत्व रहता है. नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने शांतिपूर्ण होली समापन होने पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी.