ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड के चलते मार्ग बाधित, हजारों यात्री मार्ग में फंसे

भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़-घाट ऑलवेदर रोड कई जगह मलबा आने के कारण बंद है. सड़क जगह-जगह बंद होने के कारण वाहन फंसे हुए हैं.

Road closed due to landslide
Road closed due to landslide
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 2:30 PM IST

पिथौरागढ़: पहाड़ों में बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश से जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली पिथौरागढ़-घाट ऑलवेदर रोड कई जगह मलबा आने के कारण बंद है. सड़क जगह-जगह बंद होने के कारण सैकड़ों की संख्या में वाहन जहां-तहां फंसे हुए हैं. जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले की लाइफलाइन बंद होने के चलते जरूरी सेवाओं पर खासा असर पड़ा है. वहीं लगातार हो रही बारिश से जिले के दर्जनों आंतरिक मार्ग भी बंद हैं.

भारी बारिश के चलते घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क आज (बुधवार) 6 स्थानों पर बंद हो गयी हैं. कार्यदायी संस्था एनएचएआई ने तीन स्थानों पर मार्ग को खोल दिया है जबकि 3 जगहों पर सड़क को खोला जाना अभी बाकी है. देर शाम तक ये सड़क पूरी खुलने की उम्मीद है. बता दें कि घाट पिथौरागढ़ रोड में ऑलवेदर सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ियों को बेतरतीब काटा गया है.

लैंडस्लाइड के चलते मार्ग बाधित.

पढ़ें:कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, मंडरा रहा खतरा

जिसके चलते जगह जगह लैंडस्लाइड जोन तैयार हो गए हैं. बरसात के दौरान आये दिन ये अहम मार्ग बंद हो रहे हैं. जिसकी कीमत इस सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को चुकानी पड़ रही है. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ से हायर सेंटर रेफर होने वाले मरीज भी इसी सड़क से होकर हल्द्वानी जाते हैं. मगर आये दिन नेशनल हाईवे बन्द होने से मरीजों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.

पिथौरागढ़: पहाड़ों में बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश से जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली पिथौरागढ़-घाट ऑलवेदर रोड कई जगह मलबा आने के कारण बंद है. सड़क जगह-जगह बंद होने के कारण सैकड़ों की संख्या में वाहन जहां-तहां फंसे हुए हैं. जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले की लाइफलाइन बंद होने के चलते जरूरी सेवाओं पर खासा असर पड़ा है. वहीं लगातार हो रही बारिश से जिले के दर्जनों आंतरिक मार्ग भी बंद हैं.

भारी बारिश के चलते घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क आज (बुधवार) 6 स्थानों पर बंद हो गयी हैं. कार्यदायी संस्था एनएचएआई ने तीन स्थानों पर मार्ग को खोल दिया है जबकि 3 जगहों पर सड़क को खोला जाना अभी बाकी है. देर शाम तक ये सड़क पूरी खुलने की उम्मीद है. बता दें कि घाट पिथौरागढ़ रोड में ऑलवेदर सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ियों को बेतरतीब काटा गया है.

लैंडस्लाइड के चलते मार्ग बाधित.

पढ़ें:कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, मंडरा रहा खतरा

जिसके चलते जगह जगह लैंडस्लाइड जोन तैयार हो गए हैं. बरसात के दौरान आये दिन ये अहम मार्ग बंद हो रहे हैं. जिसकी कीमत इस सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को चुकानी पड़ रही है. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ से हायर सेंटर रेफर होने वाले मरीज भी इसी सड़क से होकर हल्द्वानी जाते हैं. मगर आये दिन नेशनल हाईवे बन्द होने से मरीजों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.

Last Updated : Jun 16, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.