बेरीनाग: प्रदेश सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्थानीय बाजारों और दुकानों को 2 बजे के बाद बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिसके तहत आज दोपहर 2 बजे के बाद से सभी स्थानीय बाजार बंद हो गए.
दरअसल, पुलिस की ओर से सभी मेडिकल की दुकानें छोड़कर अन्य सभी व्यापारियों से अपनी दुकानें बंद करने की अपील की गई. वहीं, पुलिस की अपील पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं. लेकिन होटल और रेस्टारेंट के मालिकों में दोपहर 2 बजे के बाद से बंदी को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला. व्यवसायियों ने कहा कि होटल और रेस्टोरेंट में खाने की सामाग्री तैयार होने के बाद उन्हें बंद करना पड़ रहा है, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: बाजार बंदी और नाइट कर्फ्यू से व्यापारी परेशान, फैसले पर उठाए सवाल
वहीं, सब्जी विक्रेताओं में भी काफी आक्रोश देखने को मिला. विक्रेताओं का कहना है कि दुकानें बंद करने से फल और सब्जी खराब हो रही है. व्यापारी नेता राजेश पाठक ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन में किराना और फल-सब्जी की दुकानें खोलने के आदेश हैं, उसके बावजूद भी उन्हें दुकानें नहीं खोलने दी जा रही हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, किराना और सब्जी विक्राताओं ने दोपहर बंदी में छूट देने की मांग की है.