ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ एमएलए मयूख महर ने की बंद रास्ते खोलने की मांग, 2 परीक्षाएं एक दिन कराने पर जताई आपत्ति

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 8:41 AM IST

Pithoragarh MLA Mayukh Mehar met DM पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले. उन्होंने 22 गांवों के बंद हुए रास्तों को जल्द खोलने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने 26 जनवरी से पहले पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की. मयूख महर ने USET और UKPSC की परीक्षा एक ही दिन कराने पर भी आपत्ति जताई.

pithoragarh news
पिथौरागढ़ समाचार

पिथौरागढ़: स्थानीय विधायक मयूख महर ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि पूर्वजों के जमाने से चले आ रहे पौराणिक मार्गों 22 गांवों के मार्ग को बंद किया जा रहा है. विधायक मयूख महर ने बताया कि जिन गांव के ग्रामीणों ने सरकार को अपनी बेशकीमती भूमि दी, आज वही लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं.

Pithoragarh MLA Mayukh Mehar met DM
विधायक मयूख महर ने डीएम से मुलाकात की

प्रशासन के अधिकारियों के लिए भी गेट नहीं खोले जा रहे हैं. आम आदमी की बात तो दूर है. विधायक ने जन आंदोलन कर इस मार्ग को खोलने की चेतावनी दी. विधायक ने कहा कि शिवरात्रि से पहले हम लोग बंद किए रास्तों को खोलने का काम करेंगे. चाहे किसी हद तक गुजरना पड़े. उन्होंने कहा कि लोगों, बच्चों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा.

Pithoragarh MLA Mayukh Mehar met DM
ग्रामीणों के बंद रास्ते खोलने की मांग

विधायक मयूख महर ने बताया कि 26 जनवरी भी नजदीक आ रही है. अगर सरकार हवाई सेवा शुरू नहीं करती है तो वह फिर आंदोलन का रास्ता चुनेंगे. मेडिकल कॉलेज व बेस अस्पताल में चिकित्सकों के पद सृजन पर उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार भी जताया. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बेस अस्पताल में तैनाती की मांग की. जिससे आम जनता को फायदा मिल सके. विदित है कि पूर्व में विधायक मयूख महर ने पिथौरागढ़ से हवाई सेवा शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नवंबर में आन्दोलन किया था. उस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी के 26 जनवरी से पूर्व पिथौरागढ़ से हवाई सेवा शुरू करने और मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल शुरू होने का आश्वासन पर विधायक ने आंदोलन समाप्त किया था.

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा: विधायक मयूख महर और यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.
उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को USET और UKPSC (Horticulture, Animal Husbandary) की परीक्षा की तिथि घोषित की गई है जिससे अधिकतर परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर वह एक परीक्षा देते हैं तो दूसरे से वंचित रह जाएंगे. इसीलिए सरकार और प्रशासन इन दोनों परीक्षाओं में से एक की तिथि अन्य तारीख को तय करे, जिससे परीक्षार्थियों की समय का निराकरण हो सके.
ये भी पढ़ें: UKPSC से वापस ली गई समूह ग की 12 परीक्षाएं, अब फिर से UKSSSC कराएगा आयोजित

पिथौरागढ़: स्थानीय विधायक मयूख महर ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि पूर्वजों के जमाने से चले आ रहे पौराणिक मार्गों 22 गांवों के मार्ग को बंद किया जा रहा है. विधायक मयूख महर ने बताया कि जिन गांव के ग्रामीणों ने सरकार को अपनी बेशकीमती भूमि दी, आज वही लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं.

Pithoragarh MLA Mayukh Mehar met DM
विधायक मयूख महर ने डीएम से मुलाकात की

प्रशासन के अधिकारियों के लिए भी गेट नहीं खोले जा रहे हैं. आम आदमी की बात तो दूर है. विधायक ने जन आंदोलन कर इस मार्ग को खोलने की चेतावनी दी. विधायक ने कहा कि शिवरात्रि से पहले हम लोग बंद किए रास्तों को खोलने का काम करेंगे. चाहे किसी हद तक गुजरना पड़े. उन्होंने कहा कि लोगों, बच्चों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा.

Pithoragarh MLA Mayukh Mehar met DM
ग्रामीणों के बंद रास्ते खोलने की मांग

विधायक मयूख महर ने बताया कि 26 जनवरी भी नजदीक आ रही है. अगर सरकार हवाई सेवा शुरू नहीं करती है तो वह फिर आंदोलन का रास्ता चुनेंगे. मेडिकल कॉलेज व बेस अस्पताल में चिकित्सकों के पद सृजन पर उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार भी जताया. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बेस अस्पताल में तैनाती की मांग की. जिससे आम जनता को फायदा मिल सके. विदित है कि पूर्व में विधायक मयूख महर ने पिथौरागढ़ से हवाई सेवा शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नवंबर में आन्दोलन किया था. उस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी के 26 जनवरी से पूर्व पिथौरागढ़ से हवाई सेवा शुरू करने और मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल शुरू होने का आश्वासन पर विधायक ने आंदोलन समाप्त किया था.

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा: विधायक मयूख महर और यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.
उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को USET और UKPSC (Horticulture, Animal Husbandary) की परीक्षा की तिथि घोषित की गई है जिससे अधिकतर परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर वह एक परीक्षा देते हैं तो दूसरे से वंचित रह जाएंगे. इसीलिए सरकार और प्रशासन इन दोनों परीक्षाओं में से एक की तिथि अन्य तारीख को तय करे, जिससे परीक्षार्थियों की समय का निराकरण हो सके.
ये भी पढ़ें: UKPSC से वापस ली गई समूह ग की 12 परीक्षाएं, अब फिर से UKSSSC कराएगा आयोजित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.