पिथौरागढ़: देश सहित प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. केंद्र सरकार सभी देशवासियों को इस संकट से उबारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उधर पिथौरागढ़ होटल एसोसिएशन ने मुख्यालय के दस होटल नि:शुल्क, प्रशासन को देने का निर्णय लिया है. प्रशासन इन होटलों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप से इस्तेमाल कर सकेगा.
दरअसल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए होटल एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय के 10 होटल क्वारन्टीन सेंटर बनाने के लिए नि:शुल्क दिए हैं. जिनका प्रशासन की ओर से अधिग्रहण किया जा चुका है. अगर जिले में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ता है, तो इन होटलों को क्वारंटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, होटल एसोसिएशन के सचिव राकेश देवलाल का कहना है, कि कोरोना से निपटने के लिए अगर प्रशासन को और होटलों की जरूरत होगी, तो आगे भी नि:शुल्क होटलों की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: CORONA VIRUS : हरदा ने कांग्रेस के साथियों को दिया सुझाव, लोगों तक पहुचाएं विटामिन ई, सी और डी
इस समय कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते जिले के सभी होटल बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में जिले के होटल कारोबारियों को रोजाना लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है. बावजूद इसके होटल एसोसिएशन ने इस अपात स्थिति में प्रशासन की मदद करने का फैसला लिया है.