बेरीनाग: प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के सदस्य व पूर्व विधायक नारायण राम आर्या ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में बीएड, बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. नारायण राम ने मुख्यमंत्री पर रोजगार के नाम पर झूठी घोषणा करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा और पेयजल की समस्याओं के लिए सड़कों पर उतकर विरोध जताना पड़ रहा है.
पूर्व विधायक नारायण राम आर्या ने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा में कोई भी नया विकास कार्य पिछले साढ़े चार वर्षों में नहीं हुआ है. कांग्रेस के शासनकाल में स्वीकृत कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है. बेरीनाग और गंगोलीहाट क्षेत्र में कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत पेयजल योजना व सड़कों का कार्य नहीं किया गया. बेरीनाग और चौकोड़ी की पेयजल योजना का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है. गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग व कोटमन्या-धरमघर थल मोटर मार्ग के साथ ही कई मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल हैं.
पढ़ें-CM धामी ने किया निशुल्क जांच योजना का शुभारंभ, अव्यवस्थाओं पर बिफरे धन सिंह रावत
लोक निर्माण विभाग के द्वारा पुरानी दीवारों के बाहर सीमेंट लगाकर नया दिखाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बनकोट सप्तेश्वर मार्ग में किया गया डामरीकरण कुछ माह के भीतर ही उखड़ गया है. लोनिवि के द्वारा सरकारी धन को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं स्कूल खोले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिना वैक्सीनेशन के बच्चों के स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि बेरीनाग महिला चिकित्सालय को बंद कर जनता से खिलवाड़ किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द क्षेत्र की जनता को साथ में लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.