पिथौरागढ़: नगर में पूर्व कांग्रेसी विधायक के नेतृत्व में मंगलवार को भारी संक्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार के दबाव में विभाग सत्ता पक्ष के ठेकेदारों को बिना काम किये ही पेमेंट किया जा रहा है जबकि, छोटे ठेकेदारों का शोषण किया जा रहा है. साथ ही लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है.
पढ़ें:संक्रामक बीमारियों ने पसारे पांव, अस्पतालों में दोगुनी हुई मरीजों की संख्या
मंगलवार को कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत सड़कों पर काम बंद किये जाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोनिवि पर कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व कांग्रेसी विधायक मयूख महर ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. साथ ही विभाग पर दबाव बनाकर कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत सड़कों पर काम बंद करवा रही हैं. साथ ही सरकारी धन की जमकर बंदरबाट की जा रही है. जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पूर्व विधायक महर ने कहा कि उनके कार्यकाल में स्वीकृत वड्डा-लेलू, चंडाक-आंवलाघाट, झोलखेत-क्वितड़, दिगतोली- नैनी भनार, पुनेड़ी और कमलेश्वर इत्यादि मोटरमार्ग पर ठेकेदारों द्वारा काम बाधित किया गया है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 15 सितम्बर तक तमाम मुद्दों का निराकरण नही हुआ तो उग्र आंदोलन तेज करेंगे.