पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में उनके प्रतिनिधि हेमराज बिष्ट सीएम धामी के पैतृक गांव टुंडी पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम के गांव के लिए बनाई जा रही सड़क कटिंग कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सीएम धामी एक रात अपने पैतृक गांव में गुजारेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले ही उनके पैतृक गांव टुंडी तक सड़क पहुंचाने के प्रयास तेज हो चुके हैं. सीएम के प्रतिनिधि हेमराज बिष्ट ने बताया कि टुंडी गांव सड़क की कटिंग का काम अंतिम चरण में है. जल्द ही गांव को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीएम धामी पिथौरागढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे एक रात अपने पैतृक गांव टुंडी में गुजारेंगे.
ये भी पढ़ेंः न सड़क, न अस्पताल, बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर CM धामी का पैतृक गांव
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पैतृक गांव टुंडी, कनालीछीना विकासखंड के हड़खोला ग्राम सभा के अंतर्गत आता है. आजादी के 7 दशक बाद भी ये गांव सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह अछूता है. आलम ये है कि ग्रामीणों को सड़क तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर की दूरी पैदल नापनी पड़ती है.
ये भी पढ़ेंः 20 साल में 11 मुख्यमंत्री, फिर भी नहीं बदली पहाड़ की नियति, आज भी कंधों पर 'जिंदगी'
मौजूदा समय में इस गांव में कुल 35 परिवार निवास करते हैं, जो काफी कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन गुजारने को मजबूर हैं. वहीं, धामी के सीएम बनने से ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब टुंडी गांव भी मुख्यधारा से जुड़ पाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पैतृक गांव टुंडी दौरे को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है.