पिथौरागढ़: देहरादून मेट्रो परियोजना निरस्त किये जाने और कांग्रेस के सवालों पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जहां संभावनाएं ही खत्म हो जाती हैं, वहां ऐसी परियोजनाओं को लाने से सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. साथ ही इससे जनता को भी भारी नुकसान उठाना होगा.
यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार मेट्रो प्रोजेक्ट तो लायी लेकिन ना तो उस पर धन आवंटित किया और ना ही कोई कार्ययोजना तैयार की गयी. ऐसे में पता नहीं कौन सा मेट्रो प्रोजेक्ट था उनका, जिसका सरकार ने काम रोक दिया.
बता दें कि वर्ष 2017 में दून ने मेट्रो रेल का जो एक हसीन ख्वाब देखा था, वो पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करने के बाद अब लगभग समाप्त भी हो गया है. राज्य सरकार ने देहरादून में मेट्रो के बजाए रोप-वे बनाने की कवायद तेज कर दी है.
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ उपचुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा, चुनाव प्रचार जोरों पर
मेट्रो परियोजना के बंद होने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने नाराजगी जताते हुए बीजेपी सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया था. वहीं कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने सरकार का बचाव किया. आर्य का कहना है कि उनकी सरकार नगरीय सुविधाओं के विकास की संभावनाओं को तलाश रही है, मगर देहरादून में मेट्रो प्रोजेक्ट की कोई संभावना नहीं है.