बेरीनागः जिले के बेरीनाग से 15 किलोमीटर दूर कांडे गांव में कालीताल में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई. 18 साल का प्रिजेश अपने साथियों के साथ कालीताल में नहाने गया था. वहीं युवक की मौत की खबर से घर में मातम छाया हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रिजेश अपने साथियों के साथ कालीताल में नहाने गया था. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान पानी का बहाव काफी तेज था, जिसमें वह बहने लगा. इस दौरान उसकी चीख-पुकार सुनकर उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की. किसी तरह उसे ताल से बाहर निकाला. इस दौरान वह अचेत अवस्था में था.
पढ़ेंः अल्मोड़ा: घर के अंदर बुजुर्ग की मिली सड़ी-गली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस
अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों ने जब प्रिजेश का निरीक्षण किया तो उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक का पंचनामा भरा. उधर, बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजन बदहवास स्थिति में अस्पताल पहुंचे.
गौरतलब है कि कालीताल में पिछले कई महिनों से बाहरी क्षेत्रों से आकर लोग नहाते हैं. इस दौरान इस तरह की कई घटनाएं भी हो चुकी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे इस संबंध में कई बार प्रशासन से कालीताल में नहाने पर रोक लगाने की सिफारिश कर चुके हैं. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.