पिथौरागढ़: सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी ने पिथौरागढ़ में 56वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया. इस मौके पर 55वीं वाहनी में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.
एसएसबी ने नेपाल से सटे गांवों में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया. स्थापना दिवस के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा भी मौजूद रही. इस मौके पर स्कूली बच्चों और एसएसबी जवानों ने कई रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांधा. 55वीं वाहिनी एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट आर के राजेश्वरी ने बताया कि एसएसबी का स्थापना दिवस समारोह पिथौरागढ़ और नेपाल सीमा से लगी सभी चौकियों और मुख्यालयों में मनाया जा रहा है .
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: 79वें पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का लोकसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
नेपाल से लगे सीमांत गावों में खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. बता दें कि भारत चीन युद्ध के बाद सशस्त्र सीमा बल की स्थापना 20 दिसंबर 1963 को हुई थी.