ETV Bharat / state

घटियाबगड़-लिपुलेख मोटरमार्ग पर पहाड़ी दरकने से तीन लोगों की मौत - Three dead on Ghatiyabagad-Lipulek road

घटियाबगड़-लिपुलेख रोड पर आज दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पहाड़ी दरकने से 3 लोगों की मौत हो गई है.

3 people died in  Ghatiyabagad-Lipulekh Road due to hill-crackling
घटियाबगड़-लिपुलेख मोटरमार्ग पर पहाड़ी दरकने से 3 की मौत
author img

By

Published : May 23, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 7:24 PM IST

पिथौरागढ़: घटियाबगड़-लिपुलेख रोड पर हुए एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब जेसीबी मशीन रोड काटने का काम कर रही थी, लेकिन इसी दौरान एक भारी पहाड़ी दरक कर जेसीबी मशीन के ऊपर आ गिरी. जिसके कारण मशीन के साथ 3 लोग गहरी खाई में जा गिरे. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मरने वालों में एक स्थानीय है, जबकि एक व्यक्ति देहरादून का रहने वाला है. तीसरा नेपाल का नागरिक है. शवों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया है. जहां शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा.

घटियाबगड़-लिपुलेख मोटरमार्ग पर पहाड़ी दरकने से तीन लोगों की मौत

पढ़ें- एलोपैथी पर टिप्पणी के लिए आईएमए ने रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, पतंजलि ने दी सफाई

बता दें भारत चीन को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क का निर्माण कार्य बीआरओ द्वारा किया जा रहा है. बीआरओ के द्वारा सड़क काटने का कार्य निजी कंपनी गर्ग एंड गर्ग कंपनी को दिया है.

मृतकों का विवरण

  1. सोरिंग लीमी रामा, उम्र 25 वर्ष, निवासी, देहरादून.
  2. भरत भण्डारी, उम्र 29 वर्ष, निवासी, सिमखोला.
  3. तारा धामी, उम्र 26 वर्ष, निवासी, धुलीगड़ा (नेपाल).

पिथौरागढ़: घटियाबगड़-लिपुलेख रोड पर हुए एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब जेसीबी मशीन रोड काटने का काम कर रही थी, लेकिन इसी दौरान एक भारी पहाड़ी दरक कर जेसीबी मशीन के ऊपर आ गिरी. जिसके कारण मशीन के साथ 3 लोग गहरी खाई में जा गिरे. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मरने वालों में एक स्थानीय है, जबकि एक व्यक्ति देहरादून का रहने वाला है. तीसरा नेपाल का नागरिक है. शवों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया है. जहां शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा.

घटियाबगड़-लिपुलेख मोटरमार्ग पर पहाड़ी दरकने से तीन लोगों की मौत

पढ़ें- एलोपैथी पर टिप्पणी के लिए आईएमए ने रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, पतंजलि ने दी सफाई

बता दें भारत चीन को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क का निर्माण कार्य बीआरओ द्वारा किया जा रहा है. बीआरओ के द्वारा सड़क काटने का कार्य निजी कंपनी गर्ग एंड गर्ग कंपनी को दिया है.

मृतकों का विवरण

  1. सोरिंग लीमी रामा, उम्र 25 वर्ष, निवासी, देहरादून.
  2. भरत भण्डारी, उम्र 29 वर्ष, निवासी, सिमखोला.
  3. तारा धामी, उम्र 26 वर्ष, निवासी, धुलीगड़ा (नेपाल).
Last Updated : Jun 16, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.