श्रीनगरः उत्तराखंड के श्रीनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने पुलिस के डायल 112 पर कॉल कर कुकर्म होने की सूचना दे डाली. इतना ही नहीं युवक ने पुलिस को बताया कि एक लड़के के साथ 7 लोगों ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया और उसके साथ मारपीट भी की. सूचना मिलते ही श्रीनगर पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस की तीन गाड़ियां डूंगरी पंथ पहुंची तो 8 युवक नशे में धुत्त मिले. जब पुलिस ने शिकायतकर्ता से पूछताछ की तो पता चला कि उसने नशे की हालत में पुलिस को गुमराह करने के लिए फोन किया था. जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन में काम करने वाले मुकर्रम निवासी रामपुर ने जाम छलकाने के बाद पुलिस के डायल 112 पर फोन कर दिया. फोन कर मुकर्रम ने 7 लोगों पर एक लड़के के साथ कुकर्म करने की सूचना दी. जिससे पुलिस सकते में आ गई. जिसके बाद पुलिस की टीम श्रीनगर से सीधे घटना स्थल डूंगरी पंथ पहुंची. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख हैरान रह गई. मौके पर 8 युवक शराब के नशे में झूमते हुए हुड़दंड काट रहे थे. जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकर्रम निवासी रामपुर, मोहम्मद सादिर, मोहम्मद अरशद, रहीम, परवेज पुत्र इमरान, परवेज पुत्र रिजवान, गुलबहार और विशाल को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में लव जिहाद, मुस्लिम युवक पर प्रेम जाल में फंसाकर रेप का आरोप
वहीं, पुलिस सभी युवकों को थाने ले लाई है. मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से श्रीनगर का माहौल खराब हो रहा है. लोग इस तरह की अफवाह फैला कर शहर की आबोहवा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे अराजकता फैलाने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, मामले में श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि एक सिरफिरे युवक ने डायल 112 में गुमराह कर गलत सूचना दी गई, जब मौके पर पहुंचे तो युवक नशे में हुड़दंड करते हुए पाए गए. मामले में 8 लोगों का चालान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.