पौड़ी: कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार ने जेईई मेन की परीक्षा एक से छह सितंबर और नीट 13 सितंबर को कराने का फैसला किया है, जिसके विरोध में आज केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला फूंका है.
ये भी पढ़े: सरकारी राशन का सूरत-ए-हाल, लोग बोले- एक बार खाकर देखिए 'सरकार' !
छात्र आशीष नेगी ने बताया कि आज प्रदेश और पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, सरकार ने परीक्षाओं की तिथि घोषित करने के बाद छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है. परीक्षाएं देने के लिए परीक्षा स्थल तक पहुंचने के लिए संसाधनों की व्यवस्था तक नहीं है. जिसके चलते छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
वहीं, छात्र संघ सचिव गोपाल नेगी ने बताया कि उनकी मात्र एक ही मांग है कि जब तक कोरोना का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता. तब तक सरकार को परीक्षाओं को स्थगित कर देना चाहिए. यदि कोरोना के इस दौर में परीक्षाएं संपन्न होती है तो संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार को परीक्षाओं को स्थगित कर देना चाहिए.