कोटद्वारः नगर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. उन्हें पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं है. इसकी बानगी कलालघाटी चौकी क्षेत्र में कण्वाश्रम आश्रम रोड पर देखने को मिला है. यहां पर चोरों ने सड़क के किनारे लगे स्ट्रीट लाइटों पर ही हाथ साफ कर दिया. वहीं, घटना के बाद निगम के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत कलालघाटी चौकी इंचार्ज से की है.
बता दें कि बीते जनवरी महीने में बसंत पंचमी के मौके पर नगर निगम ने कण्वाश्रम रोड पर एक दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें जंगल के किनारे सटे क्षेत्र में लगाए थे, लेकिन रखरखाव और लापरवाही के चलते कई लाइटों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इतना ही नहीं कई लाइटों को क्षतिग्रस्त भी किया गया है. लाइटों के चोरी होने और ना जलने के कारण सड़क पर चल रहे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः हाथी कॉरिडोर से शिफ्ट होगा गोला-बारूद का भंडार, NGT ने सेना को दिए आदेश
क्षेत्रीय पार्षद विवेक शाह का कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर मामले की जानकारी जुटाई है. जिसमें चार लाइटें चोरी हुई हैं. इसकी सूचना कलालघाटी चौकी इंचार्ज को दे दी गई है. साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. जिस पर चौकी इंचार्ज ने मामले पर जांच की बात कही है, लेकिन अभी तक मामले का संज्ञान नहीं लिया गया है.
वहीं, पूरे मामले पर सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी का कहना है कि कण्वाश्रम से पहले जंगल वाले क्षेत्र में लगे एक स्ट्रीट लाइट चोरी हुई है. जिसमें सात लाइटों को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. जिसकी क्षेत्रीय पार्षद की ओर से कलालघाटी चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. एफआईआर की कॉपी कार्यालय पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.